नमस्कार इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल-4 मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगा में खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने जहां पहले राउंड में तीन में से 2 मैच में जीत हासिल की थी। वहीं, श्रीलंका पहले राउंड में अपने तीनों मैच जीतने में कामयाब रहा था।
अफगानिस्तान U19: सुलेमान सफी (कप्तान), एजाज अहमदजई (उप कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर) सुलेमान अरबजई, बिलाल सईदी, अल्लाह नूर, मुहम्मदुल्ला, खैबर वाली, एजाज अहमद, इजहारुलहक नवीद, नूर अहमद, फैसल खान, नवीद जादरान, बिलाल सामी, नंगयालाई खान, खलील अहमद, अब्दुल हादी, बिलाल तारिन, शाहिद हसनी और यूनुस।
श्रीलंका U19: दुनिथ वेलालेज (कप्तान), शेवोन डेनियल, अंजला बंडारा, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, वानुजा सहान कुमारा, रवीन डी सिल्वा, रानुदा सोमराथने, मालशा थारुपति, ट्रैवीन मैथ्यू, यासिरू रोड्रिगो, मथीशा पथिराना, चामिदु विक्रमसिंघे, सकुना लियानगे, सकुना रणपुल अभिषेक लियानाराची, सदेश जयवर्धने।