महिला विश्व कप 2022 में जहां सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाली टीमों का हुआ निर्धारण. सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज बनीं छह विश्व कप खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर. भारत में फिर बिखरे आईपीएल के कई रंग, केकेआर-दिल्ली ने दिखाया दम, मुंबई-चेन्नई दिखीं बेरंग और सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से की संन्यास की घोषणा.
नमस्कार….न्यूज़18 हिन्दी पाॅडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन के साथ हाज़िर है नवीन श्रीवास्तव.
महिला विश्व कप 2022 के अंतिम रोमांचक लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट कर बिखर गया. आखिरी लीग मुकाबले के बाद महिला विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाली टीमों का निर्धारण भी हो गया. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुकी थीं. भारत मैच के बाद इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज की टीम भी नॉकआउट में प्रवेश करने में कामयाब हो गईं. टीम इंडिया की हार का फायदा वेस्टइंडीज को मिला और वह 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई. महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 30 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा. जबकि 31 मार्च को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि खिताबी मुकाबला तीन अप्रैल को होगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज ने विश्व कप से पहले संन्यास लेने का संकेत दिया था, लेकिन भारत की अनुभवी कप्तान ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका से हारकर विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद कहा कि दिल तोड़ने वाले परिणाम के बाद भविष्य के बारे में फैसला करने का यह सही समय नहीं है. सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद मिताली छह विश्व कप खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर (पुरुष और महिला) हैं.
विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल का पंद्रहवां संस्करण 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुआ. इस आईपीएल 2022 में पहली बार आठ की जगह दस टीमें मैदान में हैं. यानि प्लेऑफ से पहले 22 मई तक 58 दिनों के दौरान कुल 70 लीग मैच होंगे. प्लेऑफ के लिए स्थानों और कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है. खिताबी मुकाबला 29 मई को होगा. कोविड-19 के प्रति बतौर ऐहतियात इस बार आईपीएल मुंबई, पुणे और उसके आसपास के चार स्टेडियों में खेला जा रहा है. यह चार मैदान हैं मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे में एमसीए स्टेडियम.
आईपीएल 2022 के तहत खेले गए पहले तीनों ही मैचों में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है. यहां तक कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खि़लाफ पंजाब किंग्स ने जीत के लिए मिले 206 रनों का लक्ष्य मैच का एक ओवर शेष रहते ही पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.
आखिरी के ओवरों में शाहरूख खान ने नाबाद 24 रन और ओडियन स्मिथ ने मात्र आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को 19 ओवर में जीत दिला दी. इस हार के बाद आरसीबी 200 से अधिक रन बनाकर सबसे ज्यादा चार मैच हारने वाली टीम बन गई है.
इस मैच में विराट कोहली ने 41 रनों की आतिशी पारी खेली और विश्व क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर 14562 रनों के साथ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल है, गेल के बाद शोएब मलिक 11698 रन, तीसरे नंबर पर किरोन पोलार्ड 11430 रन और चौथे नंबर पर 10444 रनों के साथ एरोन फिंच हैं. डेविड वॉर्नर 10308 रनों को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली 10314 रनों के साथ ही पांचवें नंबर पर आ गए हैं.
आईपीएल 15वें सत्र के उद्घाटन मैच में केकेआर ने वर्तमान चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया. पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाबाद 50 रनों की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बावजूद चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 131 रन ही बना सकी. चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़ को शून्य और डेवोन कॉन्वे को तीन रन पर आउट करने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पिछले सत्र की उपविजेता केकेआर ने जीत के लिए मिले 132 रन के लक्ष्य को उन्नीसवें ओवर की तीसरी गेंद में ही हासिल कर लिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिये. इसके साथ ही लसिथ मलिंगा के साथ ड्वेन ब्रावो संयुक्त रूप से आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. दोनों के नाम 170 विकेट हैं, जबकि तीसरे नंबर पर भारत के अमित मिश्रा हैं, जिनके नाम 166 विकेट हैं.
ललित यादव और अक्षर पटेल की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में जीत के साथ शुरूआत की है. रविवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया. मुंबई ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा था, दिल्ली की टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ईशान किशन की 81 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 41 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दिल्ली ने 10 ओवर में 72 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. लेकिन, निर्णायक समय में अक्षर पटेल ने आतिशी पारी खेलकर दिल्ली को 19वें ओवर में जीत दिला दी. ललित यादव 48 रन और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर नाबाद रहे.
वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में आठवें से सातवें नंबर पर आ गई है. जबकि बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज के हाथों सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड नौवें और अंतिम पायदान पर आ गई है. भारत तीसरे स्थान पर है.
–और अब कुछ संक्षिप्त खेल समाचार…..
पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझाडिया सोमवार को देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण पाने वाले पहले पैरा एथलीट बन गए. 40 वर्ष के झझाडिया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान हासिल किया. झझाडिया ने पहली बार 2004 एथेंस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि रियो ओलंपिक 2016 में दूसरा गोल्ड जीता. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रजत पदक जीता. पैरालंपिक के चार पदक विजेताओं को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया. टोक्यो पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा को पद्मश्री प्रदान किया गया. वहीं, स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत को भी पद्मश्री सम्मान मिला.
भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की बुसानन को सीधे गेमों में 21-16 व 21-8 से हराकर मौजूदा सत्र का अपना दूसरा महिला एकल खिताब जीता.
वहीं पुरूष वर्ग के फाइनल में भारत के एच एस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा. इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी ने प्रणय को 21-12 व 21-18 से शिकस्त दी.
और अंत में … हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास की घोषणा की. एश्ले बार्टी ने पिछले तीन साल में तीन बड़े ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता.
न्यूज़ 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही. ताजतरीन खेल खबरों के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.