नई दिल्ली. अपने खिताब का बचाव करने उतरी बांग्लादेश को अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) के पहले ही मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश को इंग्लैंड ने 149 गेंद पहले ही 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 97 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने 98 रन के लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. तीसरे और निर्णायक मैच में आयरलैंड ने कैरेबियाई टीम को 2 विकेट से मात दी. इससे पहले आयरलैंड ने दूसरा वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कर दी थी.
नोवाक जोकोविच अदालत में निर्वासन के आदेश को चुनौती देने वाली अपील खारिज होने के बाद ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो गये हैं. फेडरल कोर्ट के 3 जजों ने स्टार खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच के वीजा को कोविड-19 के लिये टीकाकरण नहीं कराने के कारण जनहित के आधार पर रद्द करने के आव्रजन मंत्री अलेक्स हॉक के शुक्रवार को लिये गये फैसले को बरकरार रखा.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जोकोविच को मेलबर्न हवाईअड्डे पर पहुंचते हुए देखा गया. वह एएनएम एमिरेट्स फ्लाइट से दुबई के लिये रवाना हुए, जहां से वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच पुणेरी पलटन बनाम यूपी योद्धा के बीच और दूसरा मैच तेलुगू टाइटंस बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा.