नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बयान आया है. उन्होंने इस मामले पर ट्वीट किया. गांगुली ने कोहली के लिए लिखा कि विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया. विराट का यह कदम उनका निजी फैसला है और उनके फैसले का बीसीसीआई (BCCI) पूरा सम्मान करता है. भविष्य में टीम को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए वह टीम के अहम सदस्य होंगे.
वहीं अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत ने विजयी आगाज किया. भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रन के अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 232 रन पर ऑल आउट हो गई. 233 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय अटैक के सामने टिक नहीं पाए और 187 रन पर ही सिमट गई.
भारतीय कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 100 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली. यश ने इससे पहले टूर्नामेंट के दो वॉर्म अप मैचों में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़े थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 50 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन की पारियां खेली थीं.