Tuesday, December 21, 2021
HomeखेलSports News Live Updates: राफेल नडाल को हुआ कोरोना, खाली स्‍टेडियम में...

Sports News Live Updates: राफेल नडाल को हुआ कोरोना, खाली स्‍टेडियम में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्‍ट सीरीज


नई दिल्‍ली. दुनिया के स्‍टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (rafael nadal) कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. पिछले सप्‍ताह ही उन्‍होंने टेनिस में वापसी करते हुए एग्‍जीबिशन मैच में हिस्‍सा लिया था. स्‍पेन लौटने के बाद उनका कोविड 19  (Covid 19)टेस्‍ट हुआ, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) कहा कि देश में कोविड-19 की खराब होती स्थिति के कारण 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन में शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. दक्षिण अफ्रीका में पिछले हफ्ते चौथी लहर के कारण कोविड-19 के रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आए. माना जा रहा है कि चौथी लहर का कारण ओमिक्रोन वैरिएंट है.

सीएसए ने बयान में कहा कि दुनिया भर में कोविड के बढ़ते मामलों और देश में चौथी लहर के कारण दोनों क्रिकेट संस्थाओं ने खिलाड़ियों और दौरे की सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से फैसला किया है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के लिए टिकट उपलब्ध नहीं होंगे. बयान में कहा गया कि कोविड के जोखिम के नजरिए से दौरे को किसी भी नुकसान से बचाने और जोखिम मुक्त जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular