भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला आज 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान टीम ने दूसरे मुकाबले में (India vs West Indies) वेस्टइंडीज को 44 रन से शिकस्त दी. इसके साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 237 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 64 रन बनाए. जवाब में विंडीज की टीम सिर्फ 193 रन पर ऑलआउट हो गई. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 12 रन देकर 4 विकेट झटके. रोहित शर्मा को पिछले दिनों वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया था. उसके बाद यह उनकी पहली सीरीज जीत है.
इस बीच, प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को बड़े अंतर से हराया. गुमान सिंह के शानदार खेल के दम पर पटना ने पलटन को 43-26 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पटना 18 मैचों में 70 अंक के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई. वहीं, बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के साथ मैच टाई होने पर अंक साझा किए.