Saturday, January 1, 2022
HomeगैजेटSpO2 फीचर और 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Noise ColorFit...

SpO2 फीचर और 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Noise ColorFit Caliber स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च


नॉइस कलरफ‍िट कैलिबर (Noise ColorFit Caliber) स्मार्टवॉच इंडिया में लॉन्‍च हो गई है। यह स्‍मार्टवॉच कलर डिस्प्ले और 15 दिनों की बैटरी लाइफ जैसी खूबियों के साथ आती है। नॉइस कलरफ‍िट कैलिबर को लेकर दावा है कि यह स्‍मार्टवॉच शरीर के तापमान को माप सकती है। इसके अलावा यह ब्‍लड में ऑक्सीजन का लेवल बताने वाले SpO2 फीचर और हार्ट रेट मॉनिटर समेत कई हेल्‍थ ट्रैंकिंग फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टवॉच में 60 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं साथ ही 150 से ज्‍यादा वॉच फेस लगाए जा सकते हैं। 
 

Noise ColorFit Caliber के इंडिया में दाम और उपलब्‍धता

नॉइस कलरफ‍िट कैलिबर की भारत में कीमत 3,999 रुपये तय की गई है। हालांकि इसे 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर एक लिस्टिंग से यह जानकारी मिली है। नॉइस कलरफिट कैलिबर की बिक्री 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे से होगी। नॉइस की वेबसाइट पर भी इसे अपकमिंग मॉडल के तौर पर लिस्‍ट किया जा चुका है। इस स्‍मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड और वॉइट कलर्स में पेश किया गया है।
 

Noise ColorFit Caliber के स्‍पेसिफ‍ि‍केशंस 

बात करें स्‍पेसिफ‍िकेशंस की तो नॉइस कलरफ‍िट कैलिबर में 240×280 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 1.69 इंच का TFT डिस्प्ले है। इस स्मार्टवॉच में थ्री एक्सिस एक्सेलेरोमीटर है। इसे SpO2 फीचर के साथ-साथ चौबीसों घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाले सेंसर से भी लैस किया गया है। यह स्‍मार्टवॉच यूजर के स्‍ट्रेस और नींद को भी कैलकुलेट करती है। मह‍िला यूजर अपनी मेन्स्ट्रूअल साइकल की मॉनिटरिंग कर सकती हैं। यूजर के शरीर का तापमान भी यह वॉच बताती है। 

फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों को ‘नॉइस कलरफिट कैलिबर’ स्‍मार्टवॉच में 60 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। वॉच को IP68 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल के असर से सुरक्षित रहेगी। 

यूजर्स को बेहतर कस्‍टमाइजेशन देने के लिए नॉइस ने इस स्‍मार्टवॉच में 150 से ज्‍यादा क्लाउड वॉच फेस देने का दावा किया है। यह स्मार्टवॉच ‘सिलिकॉन रिस्ट’ स्ट्रैप के साथ आती है, जिससे इसे यूजर की कलाई के आकार के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।

बाकी स्मार्टवॉच की तरह नॉइज कलरफिट कैलिबर को भी एंड्रॉयड या आईफोन के साथ पेयर करके नोटिफिकेशन के अलर्ट पाए जा सकते हैं। ब्लूटूथ सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। यह मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है, जिससे इसे चार्ज करना आसान हो जाता है। 
 



Source link

  • Tags
  • 60 sports mode
  • body temperature sensor
  • flipkart
  • heart rate monitor
  • noise
  • noise colorfit caliber
  • noise colorfit caliber price in india
  • Smartwatch
  • spo2
  • एसपीओ2
  • नॉइस
  • नॉइस कलरफ‍िट कैलिबर
  • नॉइस कलरफ‍िट कैलिबर प्राइस इन इंडिया
  • फ्लिपकार्ट
  • स्मार्टवॉच
  • हार्ट रेट मॉनिटर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular