भारत में भी Spider-Man: No Way Home धूम मचा रही है। 16 दिसंबर को इसकी रिलीज के बाद अब तक फिल्म ने भारत में लगभग 223 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ यह भारत की सबसे बड़ी 20 फिल्मों की लिस्ट के पास आ गई है। Avengers: Endgame टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है। सोनी पिक्चर्स के लिए स्पाइडर मैन नो वे होम अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। जबकि सोनी पिक्चर्स के लिए ग्लोबली यह दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। इससे पहले Spider-Man: Far From Home का नम्बर आता है जो इससे पहले आई थी। Spider-Man: Far From Home ने 2019 में 1.13 अरब डॉलर (लगभग 8,483 करोड़ रुपये) का कारोबार किया था।
स्पाइडर मैन: नो वे होम के लिए भारत 8वीं सबसे बड़ी मार्केट साबित हुआ है। अमेरिका और कनाड़ा (फिल्म की सबसे बड़ी मार्केट) को मिलाकर फिल्म ने 8.5 करोड़ डॉलर (लगभग 638 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया। इसके बाद इस मार्केट के लिए फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.7 करोड़ डॉलर (लगभग 3,507 करोड़ रुपये) हो गया। इस हफ्ते में इस मूवी ने 61 दूसरे देशों में 12.1 करोड़ डॉलर (लगभग 911 करोड़ रुपये) की कमाई की जिसके बाद इन देशों के लिए फिल्म का टोटल कलेक्शन 58.7 करोड़ डॉलर (लगभग 4,406 करोड़ रुपये) हो गया। इन 61 देशों में फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई UK में (6.8 करोड़ डॉलर), मैक्सिको (5.2 करोड़ डॉलर), साउथ कोरिया (4.1 करोड़ डॉलर), फ्रांस (3.5 करोड़ डॉलर), ब्राजील (3.1 करोड़ डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3.1 करोड़ डॉलर), भारत (2.9 करोड़ डॉलर), रूस (2.8 करोड़ डॉलर), इटली (2.1 करोड़ डॉलर) और जर्मनी (2 करोड़ डॉलर) में की।
इस मूवी ने IMAX के लिए भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईमैक्स पर फिल्म ने बड़ी स्क्रीन प्रीमियम फॉर्मेट में 6.1 करोड़ डॉलर (लगभग 461 करोड़ रुपये) की कमाई की।
इस बीच Matrix Resurrections भी रिलीज हुई जिसने रिलीज के बाद 5 दिनों में ग्लोबली 5.7 करोड़ डॉलर (लगभग 433 करोड़ रुपये) की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 6.9 करोड़ डॉलर (लगभग 523 करोड़ रुपये) के करीब रहा जिसमें से अमेरिका और कनाड़ा में फिल्म ने 2.2 करोड़ डॉलर (लगभग 168 करोड़ रुपये) कमाए। बाकी के 4.7 करोड़ डॉलर फिल्म ने दुनिया के बाकी हिस्सों में कमाए। फिल्म के लिए सबसे बड़ी मार्केट रहीं जापान (70 लाख डॉलर), रूस (60 लाख डॉलर) UK (39 लाख डॉलर) फ्रांस (31 लाख डॉलर) और मैक्सिको (22 लाख डॉलर)। अमेरिका में फिल्म HBO Max पर भी उपलब्ध है। यह इटली में 1 जनवरी और चीन में 14 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।