नई फिल्म के ट्रेलर का अमेरिका में रिलीज टाइम मंगलवार 16 नवंबर को शाम का है, जिसका ट्रांसलेटेड वर्जन 17 नवंबर की सुबह 7 बजे भारत में देखा जा सकेगा। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की स्पाइडर-मैन सीरीज की इस तीसरी फिल्म में पीटर पार्कर की भूमिका में टॉम हॉलैंड नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर सोनी पिक्चर्स ने करीब आधे मिनट का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें स्पाइडर मैन सीरीज की इस नई फिल्म #SpiderManNoWayHome के तीन मेंबर, टॉम हॉलैंड, जेंडया और जैकब बैटलन नया ट्रेलर देख रहे हैं और काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। बैकग्राउंड में कुछ डायलॉग और धमाकेदार साउंड सुनाई देता है। इससे और ट्रेलर देख रहे तीनों एक्टर्स के हाव-भाव से महसूस होता है कि अगर यह वही ट्रेलर है, तो स्पाइडर मैन सीरीज की यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर होने वाली है। विडियो के आखिर में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा।
हालांकि विडियो से यह पता नहीं चलता कि तीनों वाकई में स्पाइडर मैन सीरीज की नई फिल्म का विडियो ही देख रहे हैं, क्योंकि वो उस ट्रेलर को एक लैपटॉप पर देखते हैं, जिसके विजुअल्स विडियो में दिखाई नहीं देते। जैकब बैटलन का आखिरी रिएक्शन सबसे अधिक बनावटी लगता है। विडियो में जेंडया एक स्टंट के लिए जैकब बैटलन को बधाई देती हैं। इसके अलावा तीनों का चिल्लाना विडियो में ज्यादा है। तीनों किस बारे में बात कर रहे हैं, यह तो ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही पता चल सकेगा।
फिल्म के किरदारों की बात करें, तो पीटर पार्कर के रूप में हॉलैंड, कंबरबैच- डॉक्टर स्ट्रेंज के रूप में, जेंडया- पीटर की लव इंटरेस्ट एमजे के रूप में और बैटलन पीटर के सबसे अच्छे दोस्त नेड लीड्स के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में कई और एक्टर भी हैं, जिनके किरदार कहानी के हिसाब से छोटे-बड़े हैं।