एक ट्वीट के माध्यम से SpaceX ने धरती के निचले ऑर्बिट में 53 सैटेलाइट छोड़े जाने की पुष्टि की।
Deployment of 53 Starlink satellites confirmed
— SpaceX (@SpaceX) March 19, 2022
एक अन्य ट्वीट में कंपनी ने कहा कि यह पहली बार है जब फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज को 12 वीं बार लॉन्च करने के बाद लैंड किया गया है।
This is the first time a Falcon 9 first stage has launched and landed 12 times!
— SpaceX (@SpaceX) March 19, 2022
SpaceX ने रॉकेट लॉन्च को अपनी वेबसाइट पर भी कन्फर्म किया। आप लॉन्च वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
स्पेसएक्स के प्रतिनिधियों ने मिशन के बारे में बताते हुए कहा कि Falcon 9 पुनर्प्रयोग (reusable) किया जाने वाला, टू-स्टेज रॉकेट है। यह लोगों और दूसरे पे-लोड को धरती के निचले ऑर्बिट और उसके पार ले जाने में सक्षम है। यह दुनिया का सबसे पहला री-यूजेबल ऑर्बिटल रॉकेट है। इसकी मदद से हम अपने स्पेस मिशनों की लागत को बहुत कम करने में कामयाब हो सके हैं।
लॉन्च के बाद फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज धरती पर स्टेज सेप्रेशन के बाद वापस लौटते हुए अटलांटिक महासागर में जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शन्स (Just Read the Instructions (JRTI) नामक ड्रोनशिप पर उतर गया।
स्पेस एक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस दुनियाभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाती है। इसमें यूक्रेन भी शामिल है जो कई दिनों से रूस का लगातार हमला झेल रहा है, और देश का कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह तहस-नहस हो चुका है।