Monday, March 28, 2022
HomeगैजेटSpaceX Falcon 9 रॉकेट ने 12वीं बार भरी उड़ान, धरती के निचले...

SpaceX Falcon 9 रॉकेट ने 12वीं बार भरी उड़ान, धरती के निचले ऑर्बिट में छोड़े 53 और सैटेलाइट


SpaceX ने अपना Falcon 9 रॉकेट 12वीं बार सफलतापूर्वक लॉन्च कर किया और फिर यह वापस धरती पर लौट आया, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फाल्कन 9 को फ्लोरिडा के केप कैनावरल स्पेस फोर्स स्टेशन से 19 मार्च 12:24am (ET) और भारतीय समयानुसार सुबह 9:54 पर धरती के निचले ऑर्बिट में लॉन्च किया गया था। रॉकेट स्पेसएक्स की स्टारलिंक इंटरनेट के 53 सैटेलाइट लेकर गया था। यह फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज की 12वीं उड़ान थी। इसने स्पेसएक्स रॉकेट के पुनर्प्रयोग के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

एक ट्वीट के माध्यम से SpaceX ने धरती के निचले ऑर्बिट में 53 सैटेलाइट छोड़े जाने की पुष्टि की। 

एक अन्य ट्वीट में कंपनी ने कहा कि यह पहली बार है जब फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज को 12 वीं बार लॉन्च करने के बाद लैंड किया गया है। 

SpaceX ने रॉकेट लॉन्च को अपनी वेबसाइट पर भी कन्फर्म किया। आप लॉन्च वीडियो को नीचे देख सकते हैं। 
स्पेसएक्स के प्रतिनिधियों ने मिशन के बारे में बताते हुए कहा कि Falcon 9 पुनर्प्रयोग (reusable) किया जाने वाला, टू-स्टेज रॉकेट है। यह लोगों और दूसरे पे-लोड को धरती के निचले ऑर्बिट और उसके पार ले जाने में सक्षम है। यह दुनिया का सबसे पहला री-यूजेबल ऑर्बिटल रॉकेट है। इसकी मदद से हम अपने स्पेस मिशनों की लागत को बहुत कम करने में कामयाब हो सके हैं। 

लॉन्च के बाद फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज धरती पर स्टेज सेप्रेशन के बाद वापस लौटते हुए अटलांटिक महासागर में जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शन्स (Just Read the Instructions (JRTI) नामक ड्रोनशिप पर उतर गया। 

स्पेस एक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस दुनियाभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाती है। इसमें यूक्रेन भी शामिल है जो कई दिनों से रूस का लगातार हमला झेल रहा है, और देश का कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह तहस-नहस हो चुका है। 





Source link

  • Tags
  • falcon 9 rocket
  • spacex
  • spacex communications satellite
  • spacex satellite internet
  • spacex सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
  • स्‍पेसएक्‍स
  • स्‍पेसएक्‍स मिशन
  • स्पेसएक्स कंपनी
  • स्पेसएक्स मिशन लॉन्च
  • स्पेसएक्स रॉकेट
  • स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च
  • स्पेसएक्स स्टारलिंक
Previous articleCBSE 12th Term 1 Result 2021: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, ऐसे मिलेगी मार्कशीट
Next articletaured mystery in hindi 2006 | taured की तरह वो कमरे से गायब हो गया | taured mystery like story
RELATED ARTICLES

Oscars 2022 का आज शाम से आगाज़, भारत में ऐसे देखें लाइव

Bitgert बना Crypto मार्केट का नया स्टार, शिबा इनु की बजाए निवेशकों की पहली पसंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular