हालांकि उन्होंने बताया कि ‘हम इसे सॉल्व करने के बहुत करीब हैं।’ अगले महीने तक एक सप्ताह में लगभग सात-आठ इंजनों का प्रोडक्शन बढ़ाने और साल के आखिर तक हर महीने एक नई स्टारशिप और बूस्टर का प्रोडक्शन करने की उम्मीद है। एलन मस्क ने यह भी विश्वास जताया कि स्टारशिप इस साल पृथ्वी की कक्षा में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के टाइम फ्रेम से फ्लाइट के लिए एक महत्वाकांक्षी उपलब्धि तय होगी। SpaceX के लिए फाल्कन 9 रॉकेट काफी अहम रहा है। इसके जरिए अब तक 144 सफल लॉन्च किए गए हैं।
हालांकि टेक्सास में स्थित बोका चीका टेस्ट-फ्लाइट और प्रोडक्शन फैसिलिटी का फ्यूचर अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के हाथ में है, जो इस साइट का एनवायरनमेंटल असेसमेंट कर रहा है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें FAA रिव्यू के बारे में क्या जानकारी है। मस्क ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन संकेत मिल गया है कि मार्च तक मंजूरी दी जा सकती है।
कंपनी साल 2023 में होने वाले एक लॉन्च की भी तैयारी कर रही है। इसे वह दुनिया का पहला प्राइवेट मून मिशन कहती है। इस मिशन के तहत जापानी उद्यमी युसाकु मेजावा और एक दर्जन लोगों को चंद्रमा के सफर पर ले जाया जाना है।
SpaceX की तैयारियां बड़ी हैं। वह स्टारलिंक (Starlink) के जरिए दुनियाभर में सैटेलाइट इंटरनेट पहुंचाना चाहती है। हाल ही में उसकी इस महत्वाकांक्षी योजना को झटका लगा है। 3 फरवरी को स्पेसएक्स ने 49 सैटेलाइट्स को उनकी कक्षा में लॉन्च किया था, लेकिन एक भू-चुंबकीय (geomagnetic) तूफान ने उनमें से लगभग 40 सैटेलाइट को नष्ट कर दिया। SpaceX ने कहा है कि तूफान ने पिछले लॉन्च के मुकाबले 50 फीसदी अधिक अवरोध पैदा किया, जिसने सैटेलाइट्स को पृथ्वी में अपनी उचित कक्षा तक पहुंचने से रोक दिया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।