Tuesday, December 28, 2021
HomeगैजेटSpaceX के बाद OneWeb ने लॉन्‍च किए 36 सैटेलाइट, हाई स्‍पीड इंटरनेट...

SpaceX के बाद OneWeb ने लॉन्‍च किए 36 सैटेलाइट, हाई स्‍पीड इंटरनेट देने की तैयारी


ब्रिटेन की टेक कंपनी वनवेब (OneWeb) ने सोमवार को कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से 36 कम्‍युनिकेशंस सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च किया। रॉयटर्स के मुताबिक, दुनियाभर में हाई-स्पीड इंटरनेट देने की अपनी योजना के तहत वनवेब, सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में लॉन्च कर रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि लॉन्च #12, वनवेब और उसके लॉन्च पार्टनर्स एरियनस्पेस के साथ 2021 में तय किए गए 8 लॉन्च में से आखिरी है। फ्रांस की ग्‍लोबल लॉन्‍च सर्विस कंपनी एरियनस्पेस, वनवेब और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने इस लॉन्च को ब्रॉडकास्‍ट किया। 

इस साल की शुरुआत में वनवेब ने कहा था कि रूस के सुदूर पूर्व से होने वाला एक लॉन्च कंपनी को 50 डिग्री अक्षांश नॉर्थ में हर जगह सर्विस पेश करने के काबिल बनाएगा। वनवेब ने यूनाइटेड किंगडम, अलास्का, नॉर्थ यूरोप, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, कॉन्टिनेंटल अमेरिका, आर्कटिक समुद्र और कनाडा को उन इलाकों को अपनी लिस्‍ट में रखा है, जिन्हें वह फुल कन‍ेक्टिविटी देने के लिए काम कर रही है। 

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने कहा कि सोयुज-2.1बी रॉकेट से लॉन्च किए गए सैटेलाइट्स को कई चरणों में अलग किया जाएगा। पिछले साल दिसंबर में दिवालिया होने से उबरने के बाद वनवेब ने अपने लॉन्‍च फ‍िर से शुरू किए हैं। कंपनी ने जापान के सॉफ्टबैंक और यूटेलसैट कम्युनिकेशंस से भी इन्‍वेस्‍टमेंट हासिल की है। भारती एंटरप्राइजेस भी कंपनी को मदद कर रही है। इस तरह वनवेब ने कुल 2.4 अरब डॉलर हासिल किए हैं।

‘सैटेलाइट इंटरनेट’ को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई देशों की कंपनियां काम कर रही हैं। हाल ही में एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स SpaceX की स्‍टारलिंक Starlink ने भी एकसाथ अपने 52 इंटरनेट सैटेलाइटों को ऑर्बिट में पहुंचा दिया है। 

स्‍टारलिंक कई देशों में अपनी सर्विस लॉन्‍च करने की तैयारी में है। इनमें भारत भी शामिल है। भारत की दस ग्रामीण लोकसभा में कंपनी अपनी सर्विस लाइव करने की तैयारी में है। SpaceX का लक्ष्य Starlink के तहत सैटेलाइट ग्रुप का इस्तेमाल करके दूरदराज के क्षेत्रों में हाइ स्पीड इंटरनेट मुहैया करवाना है। कंपनी भारत को उन बाजारों में गिनती है जिसके अंदर भविष्य में इसकी सर्विस के विकास की बड़ी संभावना है। 

वहीं वनवेब और एयरटेल मिलकर सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की तैयारी में हैं। वनवेब कुल 648 सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजने पर काम कर रही है। 
 





Source link

  • Tags
  • 36 satellite launch
  • 36 सैटेेलाइट लॉन्‍च
  • baikonur cosmodrome
  • high speed internet
  • kazakistan
  • oneweb
  • oneweb satellite internet
  • satellites
  • spacex
  • starlink
  • कजाकिस्तान
  • बैकोनूर कॉस्मोड्रोम
  • वनवेब
  • वनवेब सैटेलाइट इंटरनेट
  • सैटेलाइट्स
  • स्‍टार लिंक
  • स्‍पेस एक्‍स
  • हाई स्‍पीड इंटरनेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular