Wednesday, April 20, 2022
Homeमनोरंजन'Soni Razdan Unseen Pic: शादीशुदा आलिया को देख छलक पड़े थे सोनी...

Soni Razdan Unseen Pic: शादीशुदा आलिया को देख छलक पड़े थे सोनी राजदान के आंसू, अनदेखी तस्वीर को देख पसीज जाएगा दिल


Soni Razdan Unseen Pic: किसी भी मां के लिए बेटी की बिदाई का पल काफी इमोशनल होता है. इसी पल की एक अनदेखी तस्वीर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में आलिया को देख सोनी राजदान इतनी ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं कि उनके आंसू छलक पड़ते हैं. 

दुल्हन के लिबास में देखकर भावुक हुईं सोनी राजदान

सोनी राजदान (Soni Razdan) ने सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया की शादी की अनदेखी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया और रणबीर के गले में वरमाला पहने हुए हैं तो वहीं सोनी राजदान आलिया के बगल में खड़ी हुई हैं. तस्वीर में सोनी राजदान की आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे हैं.

 

 

लिखा ये कैप्शन

इस अनदेखी तस्वीर को सोनी राजदान  (Soni Razdan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा- ‘हार्टबीट्स.’ 

आ जाएगी ‘राजी’ फिल्म की याद

आलिया (Alia Bhatt) और सोनी राजदान ने एक साथ ‘राजी’ (Raazi) फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में आलिया सोनी राजदान की बेटी बनी थीं. फिल्म में आलिया की शादी के बिदाई सीन में सोनी राजदान इसी तरह आलिया को देखकर इमोशनल हो जाती हैं. वहीं अब रियल लाइफ में ऐसा होता देख फैंस को ‘राजी’ फिल्म के उसी सीन की याद आ रही है.

 

काम पर लौटे रणबीर और आलिया

शादी के तुरंत बाद आलिया और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) काम पर लौट आए हैं. वर्क कमिटमेंट के चलते दोनों हनीमून पर नहीं गए. एक ओर जहां आलिया धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग के चलते जैसलमेर रवाना होनी वाली हैं तो वहीं रणबीर कपूर ‘एनिमल’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. 

सामने आई वेडिंग की कई अनदेखी तस्वीरें

सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की शादी की कई और तस्वीरें सामने आ रही हैं. ये तस्वीरें इन दोनों सेलेब्स की शादी की इनसाइड फोटो हैं. जिसमें रणबीर कपूर अपनी सालियों के साथ एन्जॉय करते दिखे.

 

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Resumes Work: शादी के तुरंत बाद काम पर लौटी आलिया भट्ट, पिंक सूट में लगीं बला की खूबसूरत

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular