Motorola Moto Edge X30 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Moto Edge X30 की सबसे बड़ी खूबी इसका नेक्स्ट जेनरेशन प्रोसेसर ‘स्नैपड्रैगन 8 Gen 1′ है। यह पिछली जेनरेशन के CPU से 20% ज्यादा परफॉर्मेंस देता है। ऊर्जा की खपत को 30% तक कम करता है और GPU की परफॉर्मेंस में 30% की बढ़ोतरी करता है। इस प्रोसेसर में AI की परफॉर्मेंस स्नैपड्रैगन 888 सीरीज से चार गुना अधिक है। इस स्मार्टफोन ने 1061361 के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर को रिकॉर्ड किया। इससे मौजूदा वक्त में यह नंबर’1 एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गया है। फोन से जुड़ी जानकारियां चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई हैं।
बात करें बैटरी लाइफ की, तो Edge X30 में 5000mAh की है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की बैटरी सिर्फ 13 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
Edge X30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन वाइड एंगल कैमरा है। इसके साथ एक और 50 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन का भी सपोर्ट है। सेल्फी कैमरा के मामले में फोन कई रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है। इसमें 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Moto Edge X30 दो वर्जन में आता है। इसके रेग्युलर वर्जन में पंच होल डिस्प्ले है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 576Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिवाइस में डॉल्बी सराउंड साउंड वाले डुअल स्पीकर्स का भी सपोर्ट है। इस वजह से बेहतरीन ऑडियो-विजुअल और गेमिंग अनुभव मिलने का दावा है।
Moto Edge X30 के दूसरे वर्जन में अंडर-स्क्रीन कैमर दिया गया है। दावा है कि 60MP फ्रंट सेंसर के साथ यह सबसे मजबूत अंडर स्क्रीन कैमरा डिवाइस है।
यह स्मार्टफोन MYUI 3.0 की लेयर वाले एंड्रॉयड 12 पर चलता है। यानी यह उन शुरुआती फोन्स में से है, जो गूगल के इस लेटेस्ट एंड्रॉयड सिस्टम पर चलते हैं।
Moto Edge X30 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले स्टैंडर्ड वर्जन के दाम 3,199 युआन (37,927 रुपये) से शुरू हैं। कंपनी 200 युआन का डिस्काउंट दे रही है। इसके बाद फोन की कीमत 2999 युआन (35,557 रुपये) हो जाती है। वहीं, 8GB + 256GB वैरिएंट के दाम 3399 युआन यानी करीब 40,298 रुपये हैं। टॉप वैरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ है। इसकी कीमत 3599 युआन (42,669 रुपये) है।
Moto Edge X30 का अंडर-डिस्प्ले कैमरा वर्जन 12GB+256GB वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 3999 युआन (47,410 रुपये) है।