Tuesday, February 22, 2022
HomeगैजेटSnapchat Update Features: बदल पाएंगे अपना यूजरनेम, शेयर करें रियल टाइम लोकेशन

Snapchat Update Features: बदल पाएंगे अपना यूजरनेम, शेयर करें रियल टाइम लोकेशन


Snapchat new update features: तस्वीर और मैसेज भेजने वाले मोबाइल ऐप Snapchat अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स अपडेट करता रहता है. हाल में स्नैपचैट ने कई ऐसे फीचर्स अपडेट किए हैं जो यूजर्स कई सुविधाएं दे रहा है. अब आप स्नैपचैट में अपना यूजरनेम बदल सकते हैं और दोस्तों में रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

Snapchat ने यूजरनेम बदलने की सुविधा शुरू की है. अगर आप स्नैपचैट पर अपने पुराने यूजरनेम से बोर हो चुके हैं और उसमें कुछ बदलाव चाहते हैं तो अब नया अकाउंट बनाने बिना ही पुराने खाते के यूजरनेम को बदल सकते हैं. यहां यह ध्यान रखें कि आप बार-बार यूजरनेम में बदलाव नहीं कर सकते. साल में केवल एक बार ही यूजरनेम में बदलाव कर सकते हैं.

ऐसे बदलें अपना यूजरनेम
यूजरनेम बदलने के लिए Snapchat ऐप पर अपने प्रोफाइल को ओपन करें. प्रोफाइल के लिए कैमरे के ऊपर दाईं ओर बने बिटमोजी आइकन पर क्लिक करें. अब सेटिंग में पहुंचने के लिए गियर आइकन पर क्लिक करें. यहां आपको Username सेक्शन नजर आएगा. अब Change Username पर क्लिक करें. अब यहां अपनी पसंद का यूजरनेम दर्ज करें और कन्फर्म करने के लिए Next बटन पर क्लिक करें.

इस तरह आप स्नैपचैट पर अपना यूजरनेम आसानी से बदल सकते हैं.

शेयर करें रियल टाइम लोकेशन (Snapchat Live Location Share)
स्नैपचैट ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा शुरू की है. इस फीचर के तहत आप 15 मिनट तक या 1 घंटे तक की अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे.

इसका फायदा यह है कि यूजर्स किसी भी इमरजेंसी में अपनी लोकेशन अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी दोस्त के यहां जा रहे हैं और रास्ता भटक गए हैं तो आप उसे अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. वह आपको आसानी से ट्रैक करके सही रास्ता बता सकता है.

Tags: Mobile Application, Mobile apps



Source link

  • Tags
  • Latest Snapchat Updates
  • Mobile App
  • snapchat App News
  • Snapchat Live Location Share
  • snapchat new features
  • Snapchat new update features
  • snapchat username change
  • मोबाइल ऐप
  • स्नैपचैट अपडेट फीचर्स
  • स्नैपचैट ऐप
Previous article60 जंगी जहाज, सबमरीन और 55 एयरक्राफ्ट… अब दुश्मन देशों के छूटेंगे पसीने
Next articleमोनालिसा ने बेहद छोटे कपड़ों में कराया हॉट फोटोशूट, हर अदा है कातिलाना!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular