स्नैपचैट (Snapchat) पर ‘Could not Connect’ एरर देखकर डाउन डेटेक्टर में हजारों लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू कर दिया है. लोग शिकायत कर रहे हैं कि वह ऐप को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. कई जगहों पर लोगों ने पाया कि समस्याएं लॉग इन और सर्वर कनेक्शन से संबंधित हैं. ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि समस्याओं का कारण क्या है. ऐसी संभावना है कि स्नैपचैट ऐप खुद डाउन हो या ये उन डिवाइस की वजह से हो सकता है जिनका इस्तेमाल लोग ऐप को ट्राई और एक्सेस करने के लिए कर रहे हैं.
कुछ स्नैपचैट यूज़र्स ने मैप और लोकेशन से जुड़ी दिक्कतों की भी शिकायत की है. कुछ तकनीकी समस्याओं का मतलब था कि यूज़र्स अपने सामान्य स्नैप को ऐप पर पोस्ट नहीं कर सकते थे या इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर नहीं पा रहे थे.
कैसे काम करता है Snapchat?
स्नैपचैट एक ऐसा ऐप है जो मोबाइल फोन पर फोटो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है. एक मैसेज भेजने वाला एक और दस सेकेंड के बीच की सीमा निर्धारित करके उस अवधि को निर्धारित करने में सक्षम होता है जिसे एक संदेश देखा जा सकता है.
Airtel भी हुआ था डाउन
इसके अलावा शुक्रवार को एयरटेल यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. Airtel की ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस डाउन हो गई थी. सोशल मीडिया पर Airtel यूजर्स का कहना है कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग में दिक्कत आ रही है. देशभर के कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत करने लगे. इसके बारे में Airtel यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर लगातार इसकी शिकायतें करने लगे. एयरटेल की शिकायतों का आलम ये है कि कुछ ही देर में Twitter पर #AirtelDown ट्रेंड करने लगा.
डाउनडिटेक्टर ने बताया कि आउटेज ने भारत के कई प्रमुख शहरों को प्रभावित किया जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता और कई अन्य शामिल थें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news