Snake Bites Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान को अपने जन्मदिन की रात पार्टी में सांप ने काट लिया. जी हां आपको सुनकर हैरानी होगी कि आखिर सलमान को सांप ने कैसे काट लिया. दरअसल सलमान अपने फार्महाउस पर अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर रहे थे. तभी अचानक एक कमरे में सांप आ गया. सलमान ने बच्चों के कमरे में सांप को जाते हुए देखा तो दबंग भाईजान जान हथेली पर लेकर सांप को पकड़ने चले गए. सलमान ने बच्चों को तो बचा लिया लेकिन सांप ने उन्हें 3 बार काटा. इसके बाद सलमान को अस्पताल ले जाया गया. अगर कभी आपके साथ ऐसा हो जाए तो आपको पता होना चाहिए कि सांप के काटने के बाद आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आइये जानते हैं.
सांप काट ले तो तुरंत करें ये काम
1- जिस व्यक्ति को सांप काट जाए इसके हाथ से घड़ी, कड़ा, चूड़ी या पायल जैसी कोई भी बंधी हुई चीज हो तुरंत उतार दें. सांप काटने के बाद सूजन आती है इससे वो फंस सकता है.
2- सांप के काटे हुए हिस्से को हार्ट से नीचे रखने की कोशिश करें. जहां सांप ने काटा है उस जगह को हिलाएं-डुलाएं नहीं और उसे स्थिर रखें.
3- जिसे सांप काट जाता है उसे बहुत घबराहट होती है, कोशिश करें ऐसे व्यक्ति को शांत करने की, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहे. इससे शरीर में जहर तेजी से नहीं फैलेगा.
4- जिस हिस्से पर सांप ने काटा है उसे साबुन से धो लें और कोशिश करें उस हिस्से को नीचे लटकाने की.
5- जिनता जल्दी हो सके पीडि़त व्यक्ति को नजदीक के अस्पताल में ले जाए. वहां सर्प निरोधक वैक्सील जरूर लगवाएं.
सांप काट लें तो क्या नहीं करें
1- बर्फ या कोई गर्म चीज का इस्तेमाल सांप की काटी हुई जगह पर न करें.
2- किसी दूसरे व्यक्ति से काटने वाली जगह को टाइट न बंधवाएं. इससे खून रुक जाता है और उस अंग तक रक्त नहीं पहुंचने पर नुकसान हो सकता है.
3- जहां सांप काट जाए वहां चीरा न लगाएं. जिसे व्यक्ति को सांप काटा है उसे चलने से रोके.
4- जिसे सांप काट जाए उस व्यक्ति को नींद में जाने से रोकने की कोशिश करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )