Wednesday, March 9, 2022
HomeसेहतSmoking Diet: स्मोकिंग करने वाले लोगों को लेनी चाहिए ये डाइट, नुकसान...

Smoking Diet: स्मोकिंग करने वाले लोगों को लेनी चाहिए ये डाइट, नुकसान कम कर देते हैं ये खास फूड


Healthy Diet for Smoking: स्मोकिंग करना एक बुरी आदत है, जो पूरे शरीर को खराब कर देती है. तंबाकू में कई हानिकारक केमिकल होते हैं, जो स्मोकिंग करने वाले लोगों के फेफड़े समेत कई अंगों को डैमेज कर देते हैं. लेकिन इस No Smoking Day पर आपको स्मोकिंग डाइट के बारे में बताया जा रहा है. ये हेल्दी डाइट धूम्रपान (foods to reduce smoking effects on body) करने वाले लोगों को लेनी चाहिए. इससे स्मोकिंग के दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

No Smoking day हर साल मार्च के बुधवार को मनाया जाता है. इस साल 9 मार्च 2022 के दिन No Smoking Day मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि स्मोकिंग के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में कौन-सी डाइट और फूड्स मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें: गाय का दूध पीएंगे तो नहीं होगा कोरोना! रोज 1 गिलास पीने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

Smoking Diet: स्मोकिंग करने वाले लोगों को लेनी चाहिए ये हेल्दी डाइट/फूड्स
स्मोकिंग करने वाले पुरुष और महिलाओं में विटामिन सी, विटामिन ई, कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंक, फोलेट आदि पोषक तत्वों की कमी होने लगती है. लेकिन, ये स्मोकिंग डाइट लेने से स्मोकिंग के नुकसान को कम किया जा सकता है.

1. विटामिन सी से भरपूर फूड्स – Vitamin C rich foods
स्मोकिंग का दुष्प्रभाव कम करने और इम्यून सिस्टम को वापिस मजबूत बनाने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए. स्मोकिंग डाइट में विटामिन सी शामिल करने के लिए संतरा, नींबू, ब्रॉकली जैसे फूड्स शामिल करें.

2. हरी सब्जियां और लहसुन
स्मोकिंग कांसर का एक बड़ा कारण है. आप धूम्रपान छोड़ने के साथ स्मोकिंग डाइट में हरी सब्जियों और लहसुन को शामिल करें. हरी सब्जियों में मौजूद कैरोटिनॉइड्स और लहसुन कैंसरीकृत ट्यूमर से बचाव कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Women’s Day 2022 पर महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां FREE में हो रही हैं ये जरूरी जांच

3. सूरजमुखी के बीज
स्मोकिंग करने वाले लोगों में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा होता है और विटामिन ई की कमी होने लगती है. जिसके कारण स्किन और हेयर डैमेज होने लगते हैं. इसलिए स्मोकिंग डाइट में विटामिन ई से भरपूर सूरजमुखी के बीज शामिल करने चाहिए.

4. ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स – Omega-3 benefits for brain
स्मोकिंग के कारण ओमेगा-3 फैटी एसिड डैमेज हो जाता है और दिमाग कमजोर होने लगता है. लेकिन, स्मोकिंग डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल करने के लिए चिया के बीज, अलसी के बीज, राजमा, सैल्मन मछली जैसे फूड्स शामिल करें.

5. ग्रीन टी पीएं – Green tea benefits
स्मोकिंग करने वाले लोगों को ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए. ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. जिससे शरीर से हानिकारक केमिकल्स बाहर निकल आते हैं.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • 9 march 2022 special day
  • 9 मार्च का इतिहास
  • foods to reduce smoking effects
  • healthy diet for smoking
  • how to quit smoking
  • no smoking day
  • side effects of smoking
  • smoking bad effects on body
  • smoking diet
  • smoking disadvantages
  • tips to reduce smoking effect
  • धूम्रपान कैसे छोड़ें
  • धूम्रापन का असर कम करने वाले फूड
  • नो स्मोकिंग डे
  • शरीर पर धूम्रपान का बुरा असर
  • स्मोकिंग करने वालों के लिए हेल्दी डाइट
  • स्मोकिंग का नुकसान कम करने के टिप्स
  • स्मोकिंग के दुष्प्रभाव
  • स्मोकिंग डाइट
Previous articleMahindra के साथ अपनी होली बनाएं और भी रंगीन, मिल रही है 3 लाख रुपये तक की छूट
Next articleजलसा: विद्या बालन की कुक के रोल में दिखेंगी शेफाली शाह, दिलचस्प पोस्टर आउट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular