Sunday, January 30, 2022
HomeगैजेटSmart Band रखेगा आपकी फिटनेस का ख्याल, Redmi लॉन्च करेगी नया स्मार्ट...

Smart Band रखेगा आपकी फिटनेस का ख्याल, Redmi लॉन्च करेगी नया स्मार्ट बैंड


Redmi Smart Band Pro: स्मार्टफोन के साथ-साथ रेडमी अन्य उत्पादों के बाजार पर भी अपनी पकड़ बनाए हुए है. स्मार्ट टीवी हो या फिर स्मार्ट बैंड, रेडमी लगातार नए-नए उत्पाद पेश कर रही है. इस कड़ी में रेडमी (Redmi) 9 फरवरी को भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 11 के साथ नया स्मार्ट बैंड Redmi Smart Band Pro भी लॉन्च करेगी. इस बारे में कंपनी से अपनी बेवसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जानकारी दी है.

कंपनी के अनुसार नए रेडमी स्मार्ट बैंड में बड़ा रेक्टैंगल शेप डिस्प्ले मिलेगा जो ऑल्वेज-ऑन-डिस्प्ले और ऑटो ब्राइटनेस फीचर देखने को मिलेगा. रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड, कैलोरी ट्रैकर, SpO2 और हार्ट रेट सेंसर भी दिया हुआ है. बैंड में कंपनी 14 वॉटर फिटनेस मोड, वॉटर-रजिस्टेंट कंस्ट्रक्शन, बैटरी के लिए पावर सेविंग मोड और वॉच फेस दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- हैकर्स से बचाएं अपना WhatsApp अकाउंट, कुछ आसान तरीकों से करें सुरक्षित

14 दिन चलेगी बैटरी
स्मार्ट बैंड की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी. रेडमी का नया स्मार्ट बैंड 200mAh की बैटरी से लैस है, जिसे मैग्नेटिक केबल के जरिए चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक का बैकअप देती है और पावर सेविंग मोड में यह 20 दिन तक चल जाती है

स्मार्ट बैंड में रेडमी ने 450 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ 1.47 AMOLED डिस्प्ले दिया है. इस बैंड में PPG हार्ट-रेट ट्रैकर के साथ SpO2 सेंसर, ऐक्सेलरोमीटर और जाइरोस्कोप भी मिलेगा. कीमत की बात करें तो इस स्मार्ट बैंड को लगभग 3,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Alert! फ्री इंटरनेट की आड़ में वसूली कर रहा Facebook, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल

9 फरवरी को लॉन्च होगा Redmi Note 11S
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी नई रेडमी नोट 11 सीरीज (Redmi Note 11 Series) के स्मार्टफोन 9 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी. इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Redmi Note 11, Redmi Note 11S, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro 5G का ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है.

Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है. इसे 8GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया गया है. Redmi Note 11 Pro में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर लगाया गया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी है. यह बैटरी 67W फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. इन दोनों फोन में 6.7-इंच की स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.

Tags: Redmi



Source link

Previous articleकोविड से बचने के लिए इन बातों को न करें इग्नोर
Next articleRT-PCR टेस्ट को भी चकमा दे सकता है ओमिक्रोन, इस तरह करें खुद का बचाव
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular