Slap Day 2022: थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है….सुपरहिट मूवी दबंग के इस मशहूर डायलॉग से तो लगभग सभी वाकिफ होंगे. जाहिर है प्यार और थप्पड़ का तालमेल काफी पुराना है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) भी इस अपवाद से परे नहीं है. जहां वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालों का त्योहार होता है. वहीं वैलेंटाइन डे के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक की भी शुरूआत हो जाती है. एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) के पहले दिन 15 फरवरी के दिन को स्लैप डे (Slap Day) के रूप में मनाया जाएगा. दरअसल एंटी वैलेंटाइन वीक ज्यादातर सिंगल लोगों के लिए होता है. वहीं इस सप्ताह में आप किसी एक्स दोस्त या जिसे आप बिल्कुल पसंद नहीं करते हों, उनसे स्लैप के जरिये न सिर्फ रिवेंज ले सकते हैं. बल्कि उन्हें अपनी लाइफ से गुडबॉय कहकर मूव ऑन भी कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं एंटी वैलेंटाइन वीक के पहले दिन स्लैप डे के बारे में.
स्लैप डे क्या है
स्लैप को हिन्दी भाषा में थप्पड़ कहा जाता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के ठीक अगले दिन 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है. जो लोग अक्सर आपको परेशान करते हैं या जिनकी वजह से आप डिस्टर्ब रहते हैं, इस दिन आप उनसे अपने दिल की भड़ास निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Anti-Valentine’s Week 2022: वैलेंटाइन डे के बाद जानें कब है स्लैप डे, ब्रेकअप डे!
स्लैप डे कैसे मनाएं
ज्यादातर लोग स्लैप डे को बुरे दिनों की फेहरिस्त में रखते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. आप बाकी दिनों की तरह स्लैप डे भी अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं. स्लैप डे अपने अंदर की सारी फ्रस्ट्रेशन और गुस्सा निकालने का एक बेहतरीन मौका होता है.
दोस्तों के साथ मनाएं स्लैप डे
अगर आप वैलेंटाइन वीक से बोर हो गए हैं और आपको लग रहा है कि प्यार ओवरलोड हो गया है. तो आप दोस्तों के साथ स्लैप डे भी जमकर एन्जॉय कर सकते हैं. आप अपने खास दोस्तों से मिलकर उन्हें धीरे से प्यार के साथ थपकी देकर स्लैप डे विश कर सकते हैं.
बातों से भी चल सकता है काम
अगर आपका कोई करीबी आपका हमउम्र है या आपसे छोटा है, तो आप उसे थपकी देकर उसके साथ स्लैप डे मना सकते हैं. लेकिन वहीं अगर आप किसी बड़े को नापसंद करते हैं और उन्हें उनकी गलतियों का अहसास कराना चाहते हैं, तो जरूरी नहीं कि थप्पड़ ही मारा जाए. स्लैप डे के दिन आप उन्हें उनकी गलतियां गिनवाकर भी गिल्ट महसूस करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Valentine’s Day 2022: कम बजट में इस तरह मनाएं अपना वैलेंटाइन डे, हर दिन बढ़ेगा प्यार
सोशल मीडिया का करें इस्तेमाल
अपने चाहने वालों को वैलेंटाइन वीक विश करने के लिए आपने सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप का जमकर इस्तेमाल किया होगा. ऐसे ही आप स्लैप डे भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. जिन लोगों को आप पसंद नहीं करते हैं, उन्हें थप्पड़ वाले इमोजी भेज कर स्लैप डे विश कर सकते हैं. वहीं जिन्हें आप पसंद करते हैं, उनके साथ स्लैप डे के मीम्स शेयर करके इस दिन का भरपूर मजा उठा सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day