Thursday, December 2, 2021
HomeखेलSL vs WI 2nd Test Day 4: धनंजय डिसिल्वा के नाबाद शतक...

SL vs WI 2nd Test Day 4: धनंजय डिसिल्वा के नाबाद शतक की बदौलत दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की पकड़ मजबूत


Image Source : AP IMAGES
Thanks to Dhananjay de Silva’s unbeaten century, Sri Lanka’s hold in the second Test strengthens

Highlights

  • श्रीलंका ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 328 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली
  • श्रीलंका को अब अपनी दूसरी पारी में 279 रन की बढ़त हासिल हो गयी
  • धनंजय डिसिल्वा 153 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

धनंजय डिसिल्वा के करियर के आठवें शतक की मदद से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन गुरुवार को यहां दूसरी पारी में आठ विकेट पर 328 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। श्रीलंका को अब अपनी दूसरी पारी  के आधार पर 279 रन की बढ़त हासिल हो गयी है। खेल के पांचवें और आखिरी दिन श्रीलंका की कोशिश होगी कि वह अपनी पारी जल्द समाप्त करके स्पिनरों के अनुकूल परिस्थितियों में वेस्टइंडीज को कड़ी चुनौती दे।  वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के 204 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर 49 रन की बढ़त हासिल की थी लेकिन तब उसके बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलने में परेशानी हुई थी।

श्रीलंका की दूसरी पारी का आकर्षण धनंजय का नाबाद शतक रहा। वह अभी 153 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके लिये उन्होंने 259 गेंदों का सामना करके 11 चौके और दो छक्के लगाये हैं। उनके साथ लसिथ इम्बुलदेनिया 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक नौवें विकेट के लिये 107 रन की साझेदारी की है। श्रीलंका ने सुबह दो विकेट पर 46 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने चरित असलंका (19) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद धनंजय ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (66) का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी की। निसांका के आउट होने के बाद भी धनंजय ने एक छोर से क्रीज संभाले रखी और काफी संभलकर बल्लेबाजी की। निचले क्रम में इम्बुलदेनिया के अलावा रमेश मेंडिस (25) ही उनका कुछ साथ दे पाये। वेस्टइंडीज की तरफ से वीरासामी पेरूमल ने तीन, रोस्टन चेज ने दो और क्रेग ब्रेथवेट ने एक विकेट लिया है।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • Dhananjay de Silva
  • sl vs wi
  • Sri Lanka
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ये वीडियो आपके रौंगटे खड़े कर देगा, Abraham Lincoln, Death Mystery

Bounce Infinity E1: अब बाउंस ने भी लॉन्‍च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस