नई दिल्ली. स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) अपनी आगामी प्रीमियम सेडान स्लाविया (Slavia) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. माना जा रहा है कि इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा. चेक कार निर्माता ने इस महीने पुणे के चाकन में स्थित अपने प्रोडक्शन प्लांट से स्लाविया सेडान के पहले बैच रोल आउट करना शुरू कर दिया है.
स्कोडा ऑटो इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख जैक होलिस ने कहा कि स्लाविया अगले कुछ हफ्तों में शोरूम तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि होमोलोगेशन की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देर हो रही है. होमोलोगेशन एक सरकार की ओर से प्रमाणित करने की एक प्रक्रिया है, जो निर्धारित मानदंडों द्वारा तय करती है कि वाहन सड़क पर चलने योग्य है या नहीं. हालांकि, हॉलिस ने पुष्टि की कि टेस्ट ड्राइव मार्च में शुरू होगी.
Skoda Slavia को कंपनी के लोकलाइज्ड MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह उन चार नए प्रोडक्ट्स का हिस्सा है, जिन्हें कंपनी भारत 2.0 स्ट्रेटजी के तहत फॉक्सवैगन के साथ लॉन्च करने का प्लान बना रही है. स्कोडा ने बीते साल नवंबर में स्लाविया को लॉन्च करने की घोषणा की थी. लॉन्च होने पर यह मिड साइज सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी, हुंडई वेरना, मारुति सुजुकी सियाज समेत अन्य कारों को टक्कर देगी. स्कोडा स्लाविया की कीमत 10 लाख से 17 लाख के बीच होने की उम्मीद है.
Skoda Slavia के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन 115hp तक की पावर जेनरेट कर करेगा और दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन 150hp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. स्कोडा स्लाविया में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- Audi Q7 से लेकर Baleno तक फरवरी में लॉन्च होने जा रहीं ये बेहतरीन कार, देखें पूरी लिस्ट
MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार स्कोडा स्लाविया एक प्रीमियम मिड साइज सेडान कार है. इसमें लंबे व्हीलबेस, 16 इंच के अलॉय व्हील, वर्टिकल क्रोम फ्रंट ग्रिल, एल आकार की हेडलाइट्स और चौड़े एयर इनलेट के साथ बंपर दिया हुआ है. स्कोडा स्लाविया में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटो हेडलैंप, प्रीमियम कंपनी के 6 स्पीकर, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Budget, Car Bike News