नई दिल्ली. स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने शुक्रवार बताया कि उसने भारतीय बाजार में अपनी आगामी स्लाविया सेडान का उत्पादन शुरू कर दिया है. पहले मॉडल यूनिट को हाल ही में पुणे के चाकन में स्थित कंपनी के प्लांट में शुरू किया था. नई स्लाविया को 2022 में बाद में भारत में लॉन्च करने की योजना है. यह कंपनी ने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में सामने आएगी. कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है. 11 हजार रुपए में इसे बुक किया जा सकता है.
नई स्कोडा स्लाविया 115 पीएस, 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल से पावर सोर्सिंग करने वाला एक बिल्कुल नया मॉडल होगा. इसके अलावा, कार में 150 PS, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल भी होगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
इंटीरियर
इसके इंटीरियर के बात करें तो इसमें 25.4 cm की फ्री स्टैंडिंग इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, मॉडर्न लुकिंग सर्कुलर एयर वेंटिलेशन और एयर केयर फंक्शन के साथ टच कंट्रोल क्लाइमेट्रिक सिस्टम देखने को मिलेगा. इसके अलावा नई सेडान में टॉप-स्पेक स्टाइल वैरिएंट के लिए लेदर में अपहोल्स्ट्री हवादार फ्रंट सीटें भी होंगी जो आराम के मामले में एक बड़ा कदम होगा. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके सभी वेरिएंट्स में देखने को मिलेगा, जिसे कलर टचस्क्रीन के जरिए इस्तेमाल किया जाएगा. नए मॉडल में स्मार्टलिंक तकनीक होगी, जिससे यूजर्स कार के साथ स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर सकेंगे.
इंजन
Skoda Slavia के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन 115hp तक की पावर जेनरेट कर करेगा और दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन 150hp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. स्कोडा स्लाविया में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है.
कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे
MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार स्कोडा स्लाविया एक प्रीमियम मिड साइज सेडान कार होगी. इसमें लंबे व्हीलबेस, 16 इंच के अलॉय व्हील, वर्टिकल क्रोम फ्रंट ग्रिल, एल आकार की हेडलाइट्स और चौड़े एयर इनलेट के साथ बंपर देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News