Skoda Kodiaq facelift SUV भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रही है. कंपनी 10 जनवरी को इसे लॉन्च करेगी. कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है. इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एक नया फीचर जोड़ा गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा. जानतें है क्या है वो नया फीचर.
स्कोडा ने न्यू कोडिएक एसयूवी में डायनेमिक चेसिस कंट्रोल (DCC) सिस्टम जोड़ा है. स्कोडा का कहना है कि सिस्टम एसयूवी के शॉक एब्जॉर्बर को एडजस्ट करके डंपिंग विशेषताओं से जुड़ा हुआ है. यह एडजेस्टमेंट ड्राइवर द्वारा चुने गए ड्राइविंग मोड के आधार पर किया जाता है. उदाहरण के लिए, स्पोर्ट मोड में डैम्पर्स स्टिफ होते हैं और स्टीयरिंग फीडबैक बेहतर होता है. यह एक स्पोर्ट्स कार की तरह ड्राइविंग अनुभव प्रदान कराता है.
ये भी पढ़ें- इस तरह पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक में बदलकर लाखों रुपए बचाएं; लागत भी बेहद कम
5 ड्राइव मॉडल के साथ मिलेगी नई एसयूवी
स्कोडा कोडिएक एसयूवी को पांच ड्राइव मॉडल के साथ पेश करेगी. इनमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स, स्नो और इंडिविजुअल शामिल हैं. 2022 कोडिएक एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह 190 hp का अधिकतम आउटपुट और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इंजन के 7-स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स के साथ आने की संभावना है.
कई फीचर्स भी मिलेंगे
कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. जैसे डैशबोर्ड के बीच में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा. टायरों के पीछे 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल में तीन जोन हैं और दरवाजे 12-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम के साथ आएंगे.
ये भी पढ़ें-270 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी ये बैटरी वाली बाइक, लुक भी है किलर
फ्रंट सीट में मिलेगा वेंटिलेशन सिस्टम
Kodiaq में फ्रंट सीट्स कूलिंग और हीटिंग दोनों फंक्शन के वेंटिलेशन के साथ मिलेगी. ड्राइविंग सीट को 12 तरीकों से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकेगा. इसमें आपको मेमोरी फंक्शन भी देखने मिलेगा. 2022 कोडिएक एसयूवी में एक पैनोरमिक सनरूफ भी होगा, जिसे इलेक्ट्रिकली ऑपरेट किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें कोडिएक हैंड्स-फ्री पार्किंग, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 9 एयरबैग देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Tata Motors लॉन्च करेगी ये सस्ती CNG कारें, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स
क्या होगी कीमत?
Kodiaq की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है. पिछले मॉडल की कीमत 33 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू थी. लॉन्च होने पर, कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी वोक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसे कॉम्पिटिटर्स को टक्कर देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News