Tuesday, April 5, 2022
Homeटेक्नोलॉजीSkoda Kodiaq: पहली बार किसी SUV में देखने में ये फीचर्स, जानें...

Skoda Kodiaq: पहली बार किसी SUV में देखने में ये फीचर्स, जानें कीमत और लॉन्च डिटेल्स  


Skoda Kodiaq feature: स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी (Skoda Kodiaq facelift SUV) अगले हफ्ते भारत में सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है. कंपनी 10 जनवरी को इसे लॉन्च करेगी. लेकिन, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है, जो न्यू जनरेशन कोडिएक में देखने मिलेंगे. इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एक नया फीचर जोड़ा गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा.

स्कोडा ने न्यू कोडिएक एसयूवी में डायनेमिक चेसिस कंट्रोल (DCC) सिस्टम जोड़ा है. स्कोडा का कहना है कि सिस्टम एसयूवी के शॉक एब्जॉर्बर को एडजस्ट करके डंपिंग विशेषताओं से जुड़ा हुआ है. ड्राइवर द्वारा चुने गए ड्राइविंग मोड के आधार पर यह एडजस्टमेंट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- इस तरह पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक में बदलकर लाखों रुपए बचाएं; लागत भी बेहद कम

5 ड्राइव मॉडल के साथ मिलेगी नई एसयूवी
स्कोडा कोडिएक एसयूवी को पांच ड्राइव मॉडल के साथ पेश करेगी. इनमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स, स्नो और इंडिविजुअल शामिल हैं. 2022 कोडिएक एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह 190 hp का अधिकतम आउटपुट और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इंजन के 7-स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स के साथ आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- 13 जनवरी को लॉन्च हो रही ये क्रूजर बाइक, Royal Enfield को देगी कड़ी टक्कर, जानें क्या होगी खासियत 

कई फीचर्स भी मिलेंगे
कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. जैसे डैशबोर्ड के बीच में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा. टायरों के पीछे 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल में तीन जोन हैं और दरवाजे 12-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम के साथ आएंगे.

फ्रंट सीट में मिलेगा वेंटिलेशन सिस्टम
Kodiaq में फ्रंट सीट्स कूलिंग और हीटिंग दोनों फंक्शन के वेंटिलेशन के साथ मिलेगी. ड्राइविंग सीट को 12 तरीकों से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकेगा. इसमें आपको मेमोरी फंक्शन भी देखने मिलेगा. 2022 कोडिएक एसयूवी में एक पैनोरमिक सनरूफ भी होगा, जिसे इलेक्ट्रिकली ऑपरेट किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें कोडिएक हैंड्स-फ्री पार्किंग, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 9 एयरबैग देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- क्या आपने देखी है गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार; BMW की इस कार के बारे में जानें सबकुछ

क्या होगी कीमत?
Kodiaq की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है. पिछले मॉडल की कीमत 33 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू थी. लॉन्च होने पर, कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी वोक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसे कॉम्पिटिटर्स को टक्कर देगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Vehicles



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular