Thursday, December 30, 2021
Homeटेक्नोलॉजीSkoda Kodiaq का नया मॉडल जनवरी में होगा लॉन्च, कार के फीचर्स...

Skoda Kodiaq का नया मॉडल जनवरी में होगा लॉन्च, कार के फीचर्स में किए बड़े बदलाव


Skoda Kodiaq 2022: स्‍कोडा अपनी एसयूवी कोडिएक (Skoda Kodiaq) का नया मॉडल लांच करने जा रही है. 14 जनवरी से कोडिएक की डिलीवरी शुरू होगी और इसकी कीमतों की अनाउंसमेंट 10 जनवरी से चार दिन पहले की जाएगी. 2022 कोडिएक के डिजाइन में बदलाव कर इसे आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है. भारत में पिछले साल अप्रैल से ही Skoda Kodiaq की बिक्री बंद है. देश में बीएस-6 इमिशन नॉर्म लागू होने के कारण स्‍कोडा को अपनी इस एसयूवी की बिक्री रोकनी पड़ी थी. देश में बीएस-6 इमिशन नॉर्म लागू होने के कारण स्‍कोडा को अपनी इस एसयूवी की बिक्री रोकनी पड़ी थी.

Skoda Kodiaq 2022 एक नए लुक में भारत में एंट्री करने को तैयार हो रही है. नई कोडिएक की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 33 लाख रुपए (Skoda Kodiaq Price) होने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने अभी कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. 7 सीटर इस एसयूवी के बोनट, ग्रिल, बम्‍पर्स, हैडलाइट्स और पीछे की लाइट्स के डिजाइन में बदलाव कर इसे और अधिक आकर्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- कैसे पता करें चालान कटा या नहीं, जानिए e-challan से जुड़े हर सवाल का जवाब

नहीं मिलेगा डीजल इंजन का ऑप्शन
अपडेट स्कोडा कोडिएक में 2.0-लीटर का चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 190 पीएस की मैक्सिमम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसे सात-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा, जो चारों पहियों को पावर ट्रांसफर करता है. कोडिएक को पहले 150 पीएस की क्षमता वाले 2.0-लीटर डीजल के साथ बेचा जाता था. सात सीटों वाली यह कार हाल ही में लॉन्च हुई VW Tiguan और Citroen C5 Aircross को टक्कर देगी. कोडिएक के नए मॉडल में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं होगा. एसयूवी में 7-स्पीड DSG (dual-clutch automatic) गियर बॉक्स होगा. साथ ही ऑल व्हील ड्राइव मोड (AWD) होगा.

ये भी पढ़ें-  Sunroof वाली कार का शौक है तो ये सस्ती कारें हो सकती हैं आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन, जानिए डिटेल्स

काफी अलग नजर आएगा कोडिएक का नया डिजाइन
2022 कोडिएक डिजाइन में पुरानी कोडिएक से अलग नजर आएगी. फ्रंट ग्रिल, बोनट, हेडलाइट्स और बम्‍पर में बदलाव किए गए हैं. इसमें एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप्स दिए गए हैं. टेल लैंप्स में हल्‍का, लेकिन प्रभावी बदलाव किया गया है. इसी तरह आगे और पीछे के बम्पर को भी भी नया लुक दिया गया है. बाहर की तरफ, 2022 स्कोडा कोडिएक में एक ग्रिल सेक्शन, अपडेटेड बोनट स्ट्रक्चर, नए इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ रिस्टाइल्ड हेडलैम्प्स, सेंट्रल एयर इनटेक के साथ रिवाइज्ड बम्पर और ब्लैक सराउंड के साथ हेक्सागोनल मेश और एक लिप स्पॉइलर है. इसके अलावा दूसरे हाइलाइट्स अपडेट एलईडी टेल लैंप्स और एक रिफाइन रियर बम्पर हैं. इसमें नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील लगाए गए हैं. ये काफी आकर्षक हैं और कंपनी को उम्मीद है कि ये युवाओं को को बेहद पसंद आएंगे.

ये भी पढ़ें- ये हैं 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदकर हर महीने बचा सकते हैं हजारों रुपए

इंटीरियर में नहीं मिलेगा ज्यादा बदलाव
Skoda Kodiaq के इंटीरियर लेआउट में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. कोडिएक के अपडेटेड मॉडल में टू-स्‍पोक स्टिरिंग लगाया गया है. सीट के डिजाइन को थोड़ा बदला गया है. इलेक्ट्रिक्‍ली एडजस्‍टेबल लेदर सीट लगाई गई है. केबिन के ज्‍यादा फीचर पुराने वाले मॉडल के ही रखे गए हैं. इसमें 10.25 इंच वर्चुअल कॉकपिट इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10 स्‍पीकर कैंटोन साउंड सिस्टम तथा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 2022 स्कोडा कोडिएक को थोड़ी ढलान वाली रूफ के साथ बरकरार रखा गया है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Car Discounts Offers



Source link

  • Tags
  • 2022 Skoda Kodiaq
  • 2022 Skoda Kodiaq facelift
  • Auto news
  • auto news hindi
  • skoda
  • Skoda Kodiaq
  • Skoda Kodiaq Facelift
  • ऑटो न्यूज
  • स्कोडा
  • स्‍कोडा कोडिएक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular