नई दिल्ली. स्कोडा ऑटो इंडिया अपने यूज्ड कार बिजनेस का विस्तार करने जा रहा है. कंपनी अब देश भर में 100 से अधिक डीलरशिप पर सर्टिफाइड पुरानी कारों की बिक्री में वृद्धि और नेटवर्क का तेजी से विस्तार जारी है. इस योजना के तहत ग्राहकों को एक ही छत के नीचे 360-डिग्री व्यू, कार-खरीदना, बेचना और एक्सचैंज करने जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी. कंपनी अब तक इस बिजनेस की तहत 2,500 से ज्यादा पुरानी कारें बेच चुकी है.
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा, “कारें, किसी भी अन्य मशीन की तुलना में ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव बना लेती हैं. Certified Pre Owned के साथ हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करने का है कि ग्राहकों के लिए सभी प्रकार की स्कोडा कारें आसानी से उपलब्ध हों. यह भारत में हमारे 20+ सालों और हमारी लंबे समय से चली आ रही गुणवत्ता और स्टैबिलिटी का प्रदर्शन है. स्कोडा का कोई भी ग्राहक सर्टिफाइड प्री-ओन्ड फैसिलिटी में प्रवेश कर सकता है या साइट पर लॉग इन कर सकता है. “
ये भी पढ़ें- 70 हजार रुपये सस्ती हुई ये स्पोर्ट्स बाइक, अब कंपनी लॉन्च करेगी नया मॉडल
115 क्वालिटी चेक पॉइंट्स से गुजरती है कार
स्कोडा की सर्टिफाइड प्री-ओन्ड फैसिलिटी में उपयोग की कई कारों का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा 115 क्वालिटी चेक पॉइंट्स के आधार पर किया जाता है. इसके बाद इस्तेमाल की गई कार की कीमत तय की जाती है. इसके अलावा जो ग्राहक अपनी पुरानी कार बेचकर स्कोडा की कार खरीदना चाहते हैं, वे विशेष एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Tata की कार और SUVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें कितनी कम हो गई कीमत?
एक साल की वारंटी भी मिलती है
स्कोडा इस फैसिलिटी के तहत सर्टिफाइड कारों पर एक साल और 15,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी देती है. एक बार पुरानी कार के बिकने के बाद कार का स्वामित्व नए खरीदार को ट्रांसफर कर दिया जाता है और रिवाइज्ड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी कार बेचने वाले को दी जाती है. चेक ऑटोमेकर अब फाइनेंस स्कीम के साथ अपने प्री-ओन्ड कार बिजनस को डिजीटल करने की दिशा में भी काम कर रहा है. कोरोनोवायरस महामारी के बीच पर्सनल मॉबिलिटी आवश्यकता के कारण पिछले दो सालों में पुरानी कारों की मांग लगभग दोगुनी हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News