Winter Skin Care Tips: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में स्किन का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. इस मौसम में स्किन में रूखापन और ड्राईनेस (Skin Dryness Problem) होने लगती है. इसके साथ ही स्किन का ग्लो (Glowing Skin) भी खत्म हो जाता है. ऐसे में स्किन को मॉइस्चराइज (Moisturize Skin) करने की जरुरत होती है. अगर स्किन भी ठंड के मौसम में बहुत ज्यादा ड्राई और बेजान हो जाती है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप घर पर रखी चीजों के इस्तेमाल से अपनी स्किन को मॉइश्चराइज कर पिंपल्स, एक्ने, टैनिंग, झुर्रियों और झाइयों जैसी परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
नारियल तेल का करें इस्तेमाल
देसी घी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं. यह स्किन को अंदर तक हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मददगार होती है. देसी घी में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो झुर्रियां, फाइन लाइन्स और रूखेपन को कम करने में मददगार होते है. देसी घी की मसाज से स्किन अंदर तक मॉइश्चराइज होती है. कोशिश करें कि नहाने से कम से कम 30 मिनट पहले चेहरे और हाथ पैर को देसी घी से अच्छी तरह से मसाज करें और इसके बाद नहाएं. आपकी स्किन संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी, त्वचा बेहद सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखेगी.
ये भी पढ़ें: Christmas 2021 Cakes: क्रिसमस के खास मौके पर बनाएं ये 5 तरह के केक, आप भी कर सकते हैं ट्राई
एलोवेरा जेल और गुलाब जल का करें इस्तेमाल
गुलाब जल और एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत लाभकारी है. यह सर्दी के मौसम में त्वचा के रूखेपन को निकालकर उसे मॉइश्चराइज करने में मदद करता है. इसके साथ ही ये पिंपल्स, एक्ने, टैनिंग, झुर्रियों से भी मुक्ति दिलाता है. एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. सबसे पहले आप फ्रेश एलोवेरा जेल लें और उसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर मिक्स कर दें. इसके बाद इसे नहाने के बाद रोज त्वचा पर लगाएं. यह ड्राई स्किन से दूर रखने में मदद करेगा.
ओट्स और शहद फेस पैक
शहद में कई तरह के एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट रखने में मदद करता है. यह स्किन की ड्राईनेस को भी दूर करने में मदद करता है. इसे फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स लें और उसे पीसकर कर पेस्ट तैयार कर दें. इसके बाद इसमें शहद मिलाकर ड्राई स्किन पर लगाएं और कम से कम 1 घंटा लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. आपको स्किन में दो यूज के बाद ही फर्क दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दियों में बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए लगाएं धनिया फेस पैक, जानें इसे यूज करने का सही तरीका
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.