Tuesday, March 1, 2022
Homeसेहतskin care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाना शुरू करें सोयाबीन तेल,...

skin care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाना शुरू करें सोयाबीन तेल, ये समस्याएं होंगी दूर, मिलेगा जरबदस्त निखार


skin care TIPS: आज हम आपके लिए सोयाबीन तेल के फायदे लेकर आए हैं. सोयाबीन में पाए जाने वाले गुण त्वचा को जवां बनाएं सखने का काम करते हैं. हम देखते हैं कि अधिकतर लोग सोयाबीन तेल का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोयाबीन तेल  के इस्तेमाल से स्किन और बालों की खूबसूरती को  बढ़ाया जा सकता है. इस तेल के इस्तेमाल से आप स्किन की कई समस्याएं जैसे- एक्स्ट्रा ऑयल, स्किन का रूखापन, फाइन लाइंस, झुर्रियां, एक्ने से राहत पा सकते हैं. नीचे जानिए इसके फायदे और उपयोग का तरीका…

चेहरे पर सोयाबीन तेल लगाने के फायदे (Benefits of applying soybean oil on face)

सूजन कम करे
सोयाबीन तेल में न सिर्फ एंटीऑक्सीडेंट, बल्कि विटामिन ई पाया जाता है, जो स्किन के लिए एंटी-इफ्लेमेटरी की तरह कार्य करता है. इससे स्किन की रंगत में सुधार आता है. 

त्वचा को कोमल बनाता है
सोयाबीन तेल में नमी को अवरुद्ध करने का गुण होता है, जो स्किन को कोमल और फ्लेक्सिबल बनाए रखता है. 

स्किन को हाइड्रेट रखता है
यह तेल आपकी स्किन की गहराई तक पहुंचता है, जो स्किन की नमी को बरकरार रखने में आपकी मदद कर सकता है. सोयाबीन के तेल फैटी एसिड पाया जाता है, जो स्किन को हाइड्रेट करता है. 

त्वचा को रखे सुरक्षित
सोयाबीन तेल में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो आपकी स्किन को सुरक्षित रखता है। साथ ही यह विटामिन ई, फैटी एसिड, लेसिथिन और जेनिस्टिन से समृद्ध होता है, जो स्किन की कोशिकाओं को प्रदूषकों और विषाक्त पदार्थों से बचाव करने में प्रभावी होती हैं।  

मॉइश्चराइजर की तरह करें इस्तेमाल

  1. इसका इस्तेमाल मॉइश्चराइजर के रूप में किया जाता है. 
  2. इसके लिए अपनी हथेली पर 2 से 3 बूंदे सोयाबीन तेल लें.
  3. अब इसे अपनी स्किन पर अच्छे से लगाएं.
  4. इसे आपको धोने की जरूरत नहीं है.
  5. इस तरह रोजाना स्किन पर सोयाबीन तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फेसपैक के रूप में

  • सोयाबीन तेल का इस्तेमाल आप फेसपैक के रूप में कर सकते हैं.
  • खासतौर पर ड्राई स्किन की समस्या होने पर कॉफी और सोयाबीन तेल के मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं.
  • करीब 20 मिनट बाद इसे धो लें, इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है.

इस बात का रखें ख्याल
ध्यान रखें कि अगर आपको सोयाबीन से किसी तरह की एलर्जी है तो इसे चेहरे पर न लगाएं. अगर आप पहली बार सोयाबीन तेल चेहरे पर लगाने जा रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें और स्किन एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

50 की उम्र के बाद चाहिए जवां स्किन तो ये जूस पीएं महिलाएं, दूर रहेगी कमजोरी, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Benefits of soybean oil
  • skin care tips
  • Soyabean beneficial for skin
  • Soyabean oil beneficial for skin
  • गोरा होने का उपाय
  • गोरा होने का तरीका
  • सोयाबीन तेल के लाभ
  • स्किन के लिए फायदेमंद सोयाबीन तेल
RELATED ARTICLES

वर्क फ्रॉम होम के ये है साइड इफेक्ट, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है ऐसा असर

चॉकलेट सिर्फ हानि नहीं पहुंचाती है, सीमित मात्रा में इसे खाने पर मिलते हैं कई लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Honda जल्द लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa E! Ola, Ather, Bajaj, TVS को मिलेगी टक्कर

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए मोहाली पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी

वर्क फ्रॉम होम के ये है साइड इफेक्ट, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है ऐसा असर