Sunday, January 23, 2022
HomeसेहतSkin Care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाएं चुकंदर, चमक जाएगा फेस,...

Skin Care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाएं चुकंदर, चमक जाएगा फेस, दाग-धब्बों की होगी छुट्टी


Skin Care TIPS: स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि विंटर (Winter) का मौसम आते ही  सर्द हवाओं के चलते त्वचा की नमी गायब होने लगती है. लिहाजा स्किन (Skin) रूखी और बेजान सी नजर आती है. इसके चलते कई बार तो चेहरे पर पैच जैसे बन जाते हैं और स्किन पर टैनिंग भी आ जाती है. इन सब वजहों से चेहरे का निखार कहीं छिप सा जाता है. इस समस्या से बचने और चेहरे पर ग्लो वापस लाने के लिए आप चुकंदर का उपयोग कर सकते हैं. 

स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चुकंदर सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इस मौसम में बाजार में आसानी से मिल जाता है. इस खबर में नीचे हम आपके लिए चुकंदर से तैयार एक ऐसा घरेलू नुस्‍खा बता रहे हैं, जिसे आप विंटर में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इस तरह तैयार करें चुकंदर पाउडर- Winter Skin Care TIPS

  • दो से तीन चुकंदर लें और मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें. 
  • सबसे पहले चुकंदर को धोकर उसका छिलका उतार लें. 
  • अब चुकंदर को चिप्स की शेप में एक एक स्लाइस करके काट लें.
  • उन्हें सुखाने के लिए कुछ दिनों के लिए धूप में रख दें. 
  • सुखाने के बाद उन्हें एक ब्लेंडर में डाल दें और पीस लें.  
  • ऐसा करने से ये पाउडर के रूप में आपके पास रहेंगे.  
  • अब इसमें इससे आधी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी को भी मिला लें. 
  • आपका बीटरूट पाउडर बन कर तैयार है.

इस तरह करें इस्तेमाल

  1. एक कटोरी में थोड़ा सा चुकंदर पाउडर लें.
  2. उसमें गुलाब जल या दही मिला दें. 
  3. इन सब को मिलाकर एक पेस्‍ट बना लें.
  4. इस पेस्ट को स्किन पर अप्लाई करें. 
  5. स्क्रब की तरह इससे चेहरे की एक मिनट तक मसाज करें. 
  6. इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. 
  7. चुकंदर पाउडर को एक फेस मास्क के रूप में भी लगा सकती हैं. 

फायदा– ये नुस्खा ड्राई स्किन को आसानी से मॉइश्चराइज भी करता है. दाग-धब्बों को दूर करता है और मुंहासे की समस्या नहीं होने देता. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे का ग्लो वापस आ सकता है.

Skin Care TIPS: चमकता हुआ चेहरा चाहिए तो इस तरह लगाएं बेकिंग सोड़ा, दाग-धब्बे और मुंहासे हो जाएंगे गायब

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​

WATCH LIVE TV





Source link

Previous articleशम्मी कपूर के गाने पर बोनी कपूर ने किया डांस, बेटी जाह्नवी कपूर ने किया ऐसा कमेंट
Next articleध्यान दें! ऐपल ने कहा iOS 15 से अभी अपडेट कर लें अपना iPhone, जानें क्या है वजह
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular