Thursday, January 20, 2022
HomeसेहतSkin Care TIPS: चमकता हुआ चेहरा चाहिए तो इस तरह लगाएं बेकिंग...

Skin Care TIPS: चमकता हुआ चेहरा चाहिए तो इस तरह लगाएं बेकिंग सोड़ा, दाग-धब्बे और मुंहासे हो जाएंगे गायब


Skin Care TIPS: अगर आप मुंहासों से निजात पाकर एक चमकता हुआ चेहरा चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. ग्लोइंग और बेदाग स्किन पानी में बेकिंग सोड़ा आपकी मदद कर सकता है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुकिंग में प्रयोग आने वाला बेकिंग सोडा (Baking soda) विंटर (Winter Skin Care) में आपकी स्किन को बेहतर बना सकता है. यह आपकी स्किन को नरिश करने के साथ-साथ स्‍क्रबिंग में भी मदद करता है. 

स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर बेकिंग सोडा का विंटर में गलत तरीके से इस्‍तेमाल किया तो ये स्किन को नरिश करने की बजाय ड्राई भी बना सकता है. यही वजह है कि इसके प्रयोग से पहले कुछ जरूरी बातों और नुस्‍खों को जानना जरूरी है. 

इस तैयार करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में 1 या फिर 2 टीस्पून बेकिंग सोडा लें.
  • अब उसमें पानी मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें. 
  • इस पेस्ट को अपने ब्लेमिश और निशानों पर लगाएं. 
  • इसे फेस मास्क की तरह पूरे चेहरे पर कभी ना लगाएं. 
  • कम से कम 10 मिनट के लिए लगा रहने दें.
  • फिर हल्के गर्म पानी से अपना मुंह धो लें. 
  • आप इस नुस्खे का हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करें.

बेकिंग सोड़ा से स्किन को मिलने वाले फायदे (Skin benefits from baking soda)

ब्‍लैकहेड्स को दूर करता है बेकिंग सोड़ा
बेकिंग सोड़ा आपकी स्किन का खास ख्याल रख सकता है. इसमें पाए जाने वाला ग्रेनी टेक्सचर स्किन को एक्सफोलिएट करने में काफी मदद करता है, क्योंकि एक्सफोलिएशन से आपके पोर्स ओपन हो जाते हैं और ब्‍लैकहेड्स को दूर किया जा सकता है. ऐसा करने से पिंपल की समस्‍या भी दूर हो जाती है.

सूजन कम करता है बेकिेंग सोड़ा
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बेकिंग सोडा में एंटी एंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी होती हैं, जो त्वचा पर होने वाली इरिटेशन, रैश, सूजन आदि को कम करती है. इसकी मदद से ब्रेकआउट को भी आसानी से ठीक किया जा सकता है. 

मॉइश्चर को बनाए रखता है बेकिंग सोड़ा
बेकिंग सोड़ा आपकी त्वचा के मॉइश्चर को बनाए रखता है और बैक्टीरिया या प्रदूषण से बचाता है. जब बेकिंग सोडा का हम चेहरे पर प्रयोग करते हैं तो ये न्यूट्रलाइजर का काम करता है और त्वचा के पीएच स्केल को बैलेंस करने में मदद करता है.

इस बात का रखें विशेष ख्याल
स्किन एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि आपकी स्किन जितनी ऑयली होगी, उतना कम इसका साइड इफेक्ट होगा. यदि आपकि त्वचा ड्राई या फिर सेंसिटिव है तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यदि आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इसे बहुत ही थोड़ी मात्रा में लेना चाहिए.

Benefits of Dandasana: सुबह-शाम जरूर करें ये 1 आसन, स्वस्थ रहेंगे फेफड़े, मिलेंगे जबरदस्त लाभ

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Baking soda for Skin Care
  • Benefits of baking soda
  • benefits of baking soda for face
  • How to get fair
  • how to remove blemishes
  • remedy for hora गोरा होने का तरीका
  • skin care tips
  • treatment of acne
  • गोरा होने का उपाय
  • गोरा होने का तरीका
  • चेहरे के लिए फायदेमंद बेकिंग सोडा
  • दाग-धब्बे कैसे दूर करें
  • बेकिंग सोडा के फ़ायदे
  • मुंहासों का का इलाज
  • होरा होने का उपाय
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular