Tuesday, January 11, 2022
HomeसेहतSkin Care Tips: एलोवेरा में ऐसे मिलाएं 1 मामूली चीज, फिर देखें...

Skin Care Tips: एलोवेरा में ऐसे मिलाएं 1 मामूली चीज, फिर देखें कमाल, बदल जाएगी सूरत


Aloe vera gel and vitamin E capsule: एलोवेरा को कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में मिलाया जाता है, क्योंकि यह स्किन को अंदर से पोषण देने में मदद करता है. पुराने समय से एलोवेरा को स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के साथ एक मामूली-सी चीज मिलाकर लगाने से चेहरे की रंगत बदल जाती है. जिससे आपकी सूरत बदली-बदली नजर आती है. यह मामूली चीज विटामिन-ई कैप्सूल है, जो बाजार में आसानी से मिल जाता है. वहीं, 1 विटामिन-ई कैप्सूल की कीमत भी 2 रुपये के आसपास होती है.

ये भी पढ़ें: सबकुछ करने के बाद भी FACE पर क्यों नहीं आती चमक, ये हो सकते हैं चिंताजनक कारण

एलोवेरा के साथ कैसे मिलाएं विटामिन-ई कैप्सूल
वैसे तो बाजार में एलोवेरा जेल आसानी से मिल जाता है, लेकिन ताजा और शुद्ध एलोवेरा जेल की बात ही अलग है. इसलिए, आप एलोवेरा के ताजे पत्तों से जेल निकालें.

सामग्री

  • विटामिन ई कैप्सूल
  • एलोवेरा जेल का पत्ता

ये भी पढ़ें: Green Tea को इस तरीके से बनाकर पीएंगे, तो 20 दिन में पिघल जाएगा Belly Fat

विधि

  1. सबसे पहले ताजा एलोवेरा पत्ता लेकर उसके दोनों छोर हल्के-हल्के काट लें.
  2. इसके बाद पत्ते की ऊपर की परत चाकू से हटाएं.
  3. अब किसी चम्मच की मदद से पत्ते के बीच में मौजूद गुदा यानी जेल को निकाल लें.
  4. फिर एक कटोरी में इस एलोवेरा जेल को रखें और 1 विटामिन-ई कैप्सूल काटकर अच्छी तरह मिला लें.
  5. अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.

Aloe vera gel benefits: चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
एलोवेरा जेल लगाने से आपको निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जैसे-

  1. इंफ्लामेशन के कारण फेस पर मौजूद पिंपल्स दूर होते हैं.
  2. जिन लोगों को सर्दी में ड्राई स्किन की समस्या होती है, वह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन को नमी देने में मदद करता है.
  3. अगर आपकी स्किन पर कट लग गया है, तो उसपर एलोवेरा जेल लगाया जा सकता है.
  4. स्किन इंफेक्शन के ऊपर भी सिर्फ एलोवेरा जेल को लगाकर राहत पाई जा सकती है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • Aloe Vera Face Pack
  • aloe vera gel benefits
  • how to use aloe vera gel on face
  • how to use vitamin e capsule
  • skin care
  • skin care tips
  • vitamin e capsule benefits
  • एलोवेरा जेल के फायदे
  • एलोवेरा फेस पैक
  • फेस पर एलोवेरा जेल कैसे लगाएं
  • विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
  • विटामिन ई कैप्सूल कैसे इस्तेमाल करें
  • स्किन केयर
  • स्किन केयर टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular