Homemade Face Pack: अगर आपकी रंगत दबी हुई है और आप उसे निखारकर साफ करना चाहते हैं, तो दही आपके लिए बहुत फायदेमंद है. क्योंकि, इससे ना सिर्फ आपकी रंगत साफ होती है, बल्कि पिंपल्स की भी छुट्टी हो जाती है. आप इन होममेड फेस पैक को अपनाने के बाद हर दिन अपने स्किन के रंग में फर्क साफ देख पाएंगे. आइए जानते हैं कि रंग साफ करने के लिए दही का कैसे इस्तेमाल (Curd benefits for face) करना है.
Homemade Face Pack: रंग साफ करने के लिए दही का फेस पैक
आप निम्नलिखित दो तरीकों से दही का फेस पैक बना सकते हैं और चेहरे पर लगाकर रंगत साफ कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: How to make bouncy hair: पतले बाल 1 पल में बन जाएंगे घने और Bouncy, जानें शर्तिया ट्रिक
पिंपल्स की छुट्टी और रंग साफ करने का उपाय
चेहरे को गोरा बनाने वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच दही के साथ 1-1-1 चम्मच चंदन पाउडर, बेसन और गेहूं का आटा मिला लें. इसके साथ ही थोड़ा गुलाबजल और आधी चम्मच हल्दी भी डालकर अच्छी तरह पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को फेसवॉश के बाद चेहरे व गर्दन पर मोटी परत के साथ लगाएं. करीब आधा घंटा बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 4 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Natural Deodorant: पूरे दिन बगल से नहीं आएगी बदबू, देखें आलसी लोगों के लिए खास उपाय
रंग साफ करने और दाग-धब्बे दूर करने के लिए
सबसे पहले 3 चम्मच दही में 2 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच गुलाबजल मिला लें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. करीब 20-25 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें और चेहरा पोंछकर मॉश्चराइजर लगाएं. ऐसा हफ्ते में 3 बार तक कर लें. आपकी रंगत साफ होने के साथ दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे और ग्लो बढ़ जाएगा.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.