Astrology
oi-Ankur Sharma
नई दिल्ली, 22 दिसंबर। कार्येश राहू होने के कारण सिंह राशि के जातकों के कारोबार में अचानक बदलाव आ सकता है। यह वर्ष बहुत ध्यान से चलने का है। आपके कार्यो में अचानक गतिरोध आ सकता है या अचानक कोई बड़ा लाभ भी मिल सकता है। इस राशि के जो लोग नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं वे 15 मार्च के बाद करें। 15 मार्च से 30 जुलाई के मध्य में किया गया कार्य लाभ देगा। आप अनाज, खानखान से जुड़ा कोई काम, सरकारी ठेके, इंश्योरेंस, सौंदर्य प्रसाधन, तेल आदि से जुड़ा काम कर सकते हैं।
महंगी धातु, सोना-चांदी, तांबा, पीतल, रेशम, लकड़ी के कारोबार में मार्च से जुलाई के बीच अच्छा लाभ मिलेगा। मछली पालन, खेती आदि के काम में अगस्त से सितंबर के समय में अच्छा लाभ मिलेगा। युवाओं को नया स्टार्टअप खड़ा करना है तो बृहस्पति की शुभ स्थिति सितंबर-अक्टूबर में रहेगी। उस समय किया गया कार्य लंबे समय तक लाभ देगा।
आपके नए कारोबार में परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। किसी स्त्री की ओर से बड़ी लाभदायक योजनाएं मिल सकती हैं। सूर्य-बुध की युति वर्ष के प्रारंभ में होने से गुड़, गेहूं, लाल चीजों के कारोबारी बड़ा लाभ अर्जित करेंगे। इस दौरान वो लोग भी लाभ में रहेंगे जो सैन्य सामग्री सप्लाई करते हैं। वर्ष के अंतिम दो माह में कार्य में मंदी रहेगी।
English summary
Find Singh (Leo) Business Rashifal/Horoscope 2022 according to your name and date of birth at hindi.oneindia.com.
Story first published: Wednesday, December 22, 2021, 18:03 [IST]