Sunday, November 14, 2021
Homeमनोरंजन'Sidharth Shukla की मौत के बाद Shehnaaz Gill ने बताया रिश्ते का...

Sidharth Shukla की मौत के बाद Shehnaaz Gill ने बताया रिश्ते का सच, ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी


नई दिल्ली: Sidharth Shukla को इस दुनिया से विदा हुए 2 महीना का वक्त होने वाला है, लेकिन फैंस आज भी इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि उनका चहेता एक्टर अब उनके बीच नहीं रहा. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री कुछ ऐसी थी कि फैंस हमेशा उन्हें साथ देखने के लिए बेचैन रहते थे. इसी बीच शहनाज गिल का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. अब हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन और ब्रेकअप की अफवाहों पर बातें की हैं.

शहनाज गिल ने ब्रेकअप रूमर्स पर दिया बयान 

जूम को दिए इंटरव्यू में ब्रेकअप को लेकर फैल रही अजीब अफवाहों पर जवाब देते शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कहा, ‘मैंने ये अफवाहें सुनी थीं, मुझे हंसी आ गई थी. वो कहते हैं मेरा ब्रेकअप हो गया था, जो कभी हुआ ही नहीं.’ उनके सटीक जवाब से साफ हो गया कि वो ऐसी बातों की जरा भी परवाह नहीं करती हैं और उन्हें हर सवाल का जवाब देना आ गया है. 

शहनाज के गाने भी हुए रिलीज

दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज के दो गाने रिलीज हुए है. एक का नाम ‘हैबिट’ है, जिसे दोनों ने गोवा में शूट किया था. सिद्धार्थ के रहते ये गाना पूरा नहीं हो पाया था. जिसे अब शहनाज ने पूरा किया. श्रेया घोषाल ने इस गाने को अपनी आवाज दी. वहीं दूसरा गाना सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट था, जिसे खुद शहनाज ने गाया था. गाने का नाम ‘तू यहीं है’. ये गाना बेहद इमोशनल सॉन्ग है. इस गाने के बाद से शहनाज मीडिया से रू-ब-रू होना शुरू हो गई हैं.

बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म

बता दें, हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फिल्म ‘हौसला रख’ रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नजर आए हैं. शहनाज की फिल्म के साथ ही उनका काम भी लोगों को पसंद आ रहा है और एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं. हाल में ही सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल का साथ में फिल्माया गया आखिरी गाना भी रिलीज हुआ है, जिसे फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 

ये भी पढ़ें: ‘Yeh Rishta…’: ऑफ-शोल्डर गाउन में ‘अक्षरा’ बनी बहू से बेब, बोल्ड पोज दिखाकर मचाया बवाल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • bollywood news
  • entertainment news
  • Shehnaaz Gill
  • Shehnaaz Gill Instagram
  • Shehnaaz Gill interview
  • Shehnaaz Gill love life
  • Shehnaaz Gill on break up
  • Shehnaaz Gill on break up rumours
  • Shehnaaz Gill on relation with sidharth shukla
  • Shehnaaz Gill relationship status
  • sidharth shukla
  • sidharth shukla death
  • Sidharth Shukla Shehnaaz Gill
  • Sidnaaz
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular