Sunday, December 12, 2021
Homeलाइफस्टाइलSide Effects Of Jaggery: सर्दी में गुड़ का ज्यादा सेवन पड़ सकता...

Side Effects Of Jaggery: सर्दी में गुड़ का ज्यादा सेवन पड़ सकता है भारी, जानिए कारण


Side Effects Of Jaggery : अगर यह पूछा जाए कि गुड़ (Jaggery) का सेवन करने से सेहत (Health) को कितना नुकसान (Side Effects) हो सकता है तो इसका सीधा सा जवाब है कि यह गुड़ की क्वालिटी और आपके हेल्थ इश्यूज` पर निर्भर करता है. दरअसल गुड़ कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसलिए ज्यादातर लोग चीनी के बदले गुड़ का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार लोग इसका सेवन जरूरत से अधिक करने लगते हैं और नुकसान झेलते हैं. द हेल्‍थसाइट के मुताबिक, गुड़ कई बीमारियों के इलाज के लिए आयुर्वेद में काफी समय से प्रयोग किया जाता रहा है. मसलन, माइग्रेन, डाइजेशन, चक्कर आना और घबराहट जैसी समस्या को कंट्रोल करने में गुड़ काफी फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आप जरूरत से अधिक गुड़ खाते हैं तो इससे सेहत को नुकसान भी होता है.

गुड खाने के नुकसान (Side Effects Of Jaggery)

1.वेट गेन (Weight gain)

अगर आप एक दिन में बहुत सारा गुड़ खा लेते हैं तो इसकी वजह से आपका वजन तेजी से बढ सकता है. आपको बता दें कि 10 ग्राम गुड में 9.7 ग्राम शुगर मौजूद होता है.

इसे भी पढ़ें : जमीन पर बैठकर खाने के हैं कई जबरदस्‍त फायदे, हड्डियों से लेकर डाइजेशन तक रहता है ठीक

2.शुगर हाई (High Sugar)

अगर आप अधिक गुड़ खाएं तो आपके ब्‍लड शुगर को ये बढा देता है जिसकी वजह से कई समस्‍याएं शुरू हो जाएंगी.

3.बॉडी फूल जाना (Body Swelling)

पहले से अगर शरीर में सूजन रहती है तो आपके लिए गुड़ का सेवन बहुत ही नुकसानदेह है. गुड़ में सुक्रोज काफी अधिक होता है जो सूजन को अधिक बढ़ा सकता है. शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि शरीर में सुक्रोज, ओमेगा-3 फैटी एसिड जब एक साथ मिलते हैं तो शरीर में सूजन की समस्या शुरू हो जाती है.

4.पेट में कीड़ा (Parasitic infection)

गुड़ बनाने का प्रोसेस गांवों में किया जाता है. ऐसे गुड़ मिट्टी के संपर्क में आता रहता है. जिस वजह से इसे खाने से पेट में कीड़ा होने की संभावना हो जाती है.

ये भी पढ़ें: विंटर में स्किन पर बढ़ने लगे हैं फाइन लाइन्‍स, तो प्रयोग करें कुंकुमादि ऑयल

5.नाक से खून आना (Nose Bleeding)

गुड़ की तासीर काफी गर्म होती है. ऐसे में इसका बहुत अधिक सेवन करने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है जिससे नाक से खून आ सकता है.

6.बदहजमी (Indignation)

कई लोगों को गुड़ खाने से बदहजमी और पेट खराब की समस्या हो जाती है. इस लिए खरीदते समय अधिक सचेत होकर गुड़ खरीदें. नया गुड़ डायजेशन में दिक्‍कत करता है. अगर आपको गुड़ खाने के बाद इस तरह की समस्‍या हो रही है तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए.

Tags: Health, Lifestyle, Winter





Source link

  • Tags
  • Gur khane Ke Nuksan
  • Is it safe to eat jaggery every day
  • Is jaggery harmful for health
  • Is there any side effects of jaggery
  • Side Effects Of Jaggery in winter
  • Who should not eat Jaggery
  • खाली पेट गुड़ खाने के फायदे
  • गुड़ की चाय के नुकसान
  • गुड़ खाने के फायदे और नुकसान
  • ज्यादा गुड़ खाने के नुकसान
  • सुबह खाली पेट गुड़ खाने के फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular