Thursday, February 10, 2022
HomeसेहतShiny hair tips : अगर पाना चाहते हैं बालों पर साइन तो...

Shiny hair tips : अगर पाना चाहते हैं बालों पर साइन तो जरूर अपनाएं यह मास्क | Home remedies for shiny hair | Patrika News


आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क बनाने जा रहे हैं जिन्हें अप्लाई करके आप अपने बालों को चमकदार और शाइनी बना सकते हैं।

नई दिल्ली

Updated: February 09, 2022 09:59:19 pm

खूबसूरत बाल कौन नहीं चाहता परंतु यह बजट फ्रेंडली भी हो यह भी सब की चाहत होती है । आज के इस आर्टिकल में हम आपके घर में रखे हुए कुछ चीजों से आपके बालों को इतना शाइनी और खूबसूरत बनाने का तरीका बताएंगे कि आप आजमाए बिना नहीं रह पाएंगे ।
बाजार में कई प्रकार के प्रोडक्ट्स मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को शानदार बना सकते हैं। परंतु यह धीरे-धीरे आपके बालों को अंदरूनी डैमेज भी देता है । जिसकी वजह से आपको हेयर फॉल और कई सारी अन समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपके घरेलू चीजों से ही आपके बालों को शाइनी बनाने का तरीका बताएंगे।

: अगर पाना चाहते हैं बालों पर साइन तो जरूर अपनाएं यह मास्क

दही हेयर मास्क

दही हेयर मास्क आपके बालों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यह आपके बालों को अंदरूनी जान देता है। साथ ही बाहर से इसे शाइनी और सिल्की भी बनाता है। इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 4 चम्मच दही के साथ नारियल का एक चम्मच तेल मिलाना है। साथ में विटामिन ई के कैप्सूल को भी एड करें । और इसे अच्छे से मिक्स करके अपने वालों पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दे । और फिर अपने रेगुलर शैंपू से वॉश करें।

मेंहदी

अगर आप मेहंदी लगाने के शौकीन हैं तो यह भी आपके बालों को काफी सिल्की और स्मूथ बनाता है । अगर आप मेहंदी लगाने के शौकीन हैं तो बस इस बार अपनी मेहंदी में गुड़हल के फूल को मिक्स कर लें। ऐसा करने से आपके बालों में शाइन बरकरार रहेगी गुड़हल के फूल आपके बालों को सिल्की और स्मूथ बनाते हैं।

नारियल के तेल को अपने हर मास्क में एड करें

आपके बालों और स्कैल्प के लिए नारियल के तेल के कई फायदे हो सकते हैं। इसे हेयर मास्क और लीव-इन ट्रीटमेंट के रूप में इस्‍तेमाल करने से बालों को मॉइश्चराइज और सील करने में मदद मिल सकती है। यह ड्राई और परतदार स्‍कैल्‍प और ड्रैंडफ को रोकने में मदद कर सकता है, साथ ही बालों के टूटने को भी रोक सकता है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • health tips
  • healthy hair tips
  • shiny hair tips
  • silky and shiny hair tips
  • silky and shiny hair tips | Home And Natural Remedies News | | Health News News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular