BitPay के साथ ये पार्टनरशिप इनवेस्टर्स को Bitcoin (BTC), Bitcoin Cash (BCH), Dogecoin (DOGE), Ethereum (ETH), Litecoin (LTC), Shiba Inu (SHIB), Wrapped Bitcoin (WBTC) और यूएस डॉलर (USD) से जुड़े पांच स्टेबल कॉइन BUSD, DAI, GUSD, USDC और USDP के साथ अपने कमिटमेंट को पूरा करने में मदद करेगी। जिससे दूसरे अर्थों में क्रिप्टोकरेंसी के लिए स्वीकार्यता बढ़ेगी।
BitPay के सीईओ स्टीफन पेअर ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इस पार्टनरशिप का जन्म निवेशकों की उस बड़ी संख्या के कारण हुआ जो क्रिप्टोकरेंसी एलोकेशन को फिजिकल एसेट्स, जैसे कि रियल एस्टेट, में ट्रांसफर करना चाह रहे थे। कंपनी ने ट्विटर पर भी इसे पोस्ट के जरिए शेयर किया।
इसके अलावा अमेरिका की थियेटर चेन एएमसी थियेटर्स (AMC Theatres) भी मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (DOGE) और शिबा इनु (Shiba Inu) में पेमेंट लेना शुरू करने की घोषणा बहुत पहले कर चुकी है। 19 मार्च से एएमसी थियेटर्स में मीम आधारित क्रिप्टोकरेंसी (meme cryptocurrency) से पेमेंट शुरू करने की बात कही गई है। इसके लिए BitPay के माध्यम से ट्रांजैक्शन किए जाएंगे।
BitPay एक क्रिप्टो पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है और एएमसी थियेटर्स दुनिया की सबसे बड़ी थियेटर चेन है जो विश्व भर में 1 हजार के करीब लोकेशन पर ऑपरेट करती है। पिछले साल नवंबर में जब एएमसी थियेटर्स ने डॉजकॉइन और शिबा इनु में पेमेंट लेने की घोषणा की थी, उस वक्त BitPay शिबा इनु को सपोर्ट नहीं करता था। उस वक्त कंपनी के सीईओ एरॉन ने दावा किया था कि उनकी रिक्वेस्ट पर बिटपे ने शिबा इनु को सपोर्ट करने का फैसला किया है। वर्तमान में Dogecoin और Shiba Inu की भारत में कीमत क्रमश: $0.12 (लगभग 9.14 रुपये) और $0.00002308 (लगभग 0.001727 रुपये) है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।