केवल Bitcoin ने ही नहीं, बल्कि मीम-कॉइन शीबा इनु (Shina Inu) ने भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। खबर लिखे जाने के 24 घंटे पहले तक SHIB ने 130 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी। वहीं, आज यह 43.22 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ खुला। फिलहाल शिबा इनु की कीमत (Shiba Inu price in India) 0.000075 डॉलर (करीब 0.0056 रुपये) है।
वहीं, Ether 2.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। Gadgets 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर (Crypto price tracker) के अनुसार, वर्तमान में एक ईथर टोकन की कीमत (Ether price in India) $4,298 (लगभग 3.22 लाख रुपये) है। इथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित ईथर दुनिया में दूसरी सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी (Most valued cryptocurrency in the World) है।
क्रिप्टो मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स ने पाया कि पिछले हफ्ते बिटकॉइन की कीमत में 10.08% की गिरावट के साथ, अन्य altcoins ने भी उतार-चढ़ाव देखा है। खबर लिखे जाने तक अन्य लोकप्रिय ऑल्टकॉइन के ट्रेडिंग चार्ट लाल रंग से रंगे हुए थे, जिसका मतलब है कि इनमें गिरावट देखने को मिल रही थी। जहां एक ओर, कार्डानो (Cardano) 7.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला, वहीं रिपल (Ripple) की कीमत भी 7.94 प्रतिशत गिरी।
इसी तरह पोल्काडॉट (Polkadot), डॉजकॉइन (Dogecoin) और यूनिस्वैप (Uniswap) ने भी गिरावट दर्ज की। हालांकि, कुछ लोकप्रिय कॉइन ने बढ़ोतरी भी देखी, जिनमें टीथर (Tether), यूएसडी कॉइन (USD Coin) और पॉलीगॉन (Polygon) शामिल हैं।