Friday, October 29, 2021
HomeगैजेटShiba Inu 24 घंटे में हुआ दोगुना, Bitcoin, Ether की कीमत में...

Shiba Inu 24 घंटे में हुआ दोगुना, Bitcoin, Ether की कीमत में गिरावट: जानें लेटेस्ट कीमतें


Bitcoin मुल्यांकन के हिसाब से दुनिया की सबसे कीमती क्रिप्टोकरंसी है, जो हाल ही में $60,000 (लगभग 45 लाख रुपये) से ऊपर ट्रेड (Bitcoin trading price) कर रही थी। गुरुवार, 28 अक्टूबर को बिटकॉइन 1.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price) $62,953 (लगभग 47 लाख रुपये) थी। पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) लॉन्च होने के बाद, 20 अक्टूबर को बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price in India) $66,930 (लगभग 50,20,921 रुपये) के ऑल-टाइम हाई पर थी।

केवल Bitcoin ने ही नहीं, बल्कि मीम-कॉइन शीबा इनु (Shina Inu) ने भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। खबर लिखे जाने के 24 घंटे पहले तक SHIB ने 130 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी। वहीं, आज यह 43.22 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ खुला। फिलहाल शिबा इनु की कीमत (Shiba Inu price in India) 0.000075 डॉलर (करीब 0.0056 रुपये) है।

वहीं, Ether 2.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। Gadgets 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर (Crypto price tracker) के अनुसार, वर्तमान में एक ईथर टोकन की कीमत (Ether price in India) $4,298 (लगभग 3.22 लाख रुपये) है। इथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित ईथर दुनिया में दूसरी सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी (Most valued cryptocurrency in the World) है।

क्रिप्टो मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स ने पाया कि पिछले हफ्ते बिटकॉइन की कीमत में 10.08% की गिरावट के साथ, अन्य altcoins ने भी उतार-चढ़ाव देखा है। खबर लिखे जाने तक अन्य लोकप्रिय ऑल्टकॉइन के ट्रेडिंग चार्ट लाल रंग से रंगे हुए थे, जिसका मतलब है कि इनमें गिरावट देखने को मिल रही थी। जहां एक ओर, कार्डानो (Cardano) 7.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला, वहीं रिपल (Ripple) की कीमत भी 7.94 प्रतिशत गिरी।

इसी तरह पोल्काडॉट (Polkadot), डॉजकॉइन (Dogecoin) और यूनिस्वैप (Uniswap) ने भी गिरावट दर्ज की। हालांकि, कुछ लोकप्रिय कॉइन ने बढ़ोतरी भी देखी, जिनमें टीथर (Tether), यूएसडी कॉइन (USD Coin) और पॉलीगॉन (Polygon) शामिल हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

Diwali Festival: SAMY के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की खरीद पर ‘बाय वन, गेट वन’ ऑफर, जानें इसकी कीमत

4,230mAh बैटरी के साथ आएगा Oppo A16K फोन! स्पेसिफिकेशन व रेंडर्स लीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Diwali Festival: SAMY के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की खरीद पर ‘बाय वन, गेट वन’ ऑफर, जानें इसकी कीमत