Sunday, November 21, 2021
HomeगैजेटShiba Coffee Company में मिल रही SHIB ब्रांडेड कॉफी, कीमत Rs 1262...

Shiba Coffee Company में मिल रही SHIB ब्रांडेड कॉफी, कीमत Rs 1262 से शुरू


Shiba Inu पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। इसकी कीमत में जहां रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है वहीं डॉजकॉइन से इसके मुकाबले को लेकर भी दोनों कॉइन सुर्खियों में रहते हैं। अब कम्यूनिटी प्रयासों के चलते इसकी पॉपुलेरिटी में और अधिक इजाफा होने जा रहा है। नवंबर महीने की शुरूआत में लॉन्च हुई Shiba Coffee Company में कई तरह की SHIB ब्रांडेड कॉफी मिल रही हैं जिसकी कीमत 16.99 डॉलर (लगभग 1,262 रुपये) से शुरू है। यहां पर कस्टमर SHIB में भी कॉफी को खरीद सकते हैं। कंपनी की इनकम का 10 प्रतिशत शिब बर्निंग में भेज दिया जाता है। 

Shiba Inu कम्यूनिटी या ShibArmy इससे पहले भी कम्यूनिटी के टोकन बर्निंग प्रोजेक्ट होस्ट कर चुकी है। अब Shiba Coffee Company इन प्रोजेक्ट में लेटेस्ट है। इसके अलावा शिब बर्नर प्लेलिस्ट, Bricks Buster मोबाइल गेम जैसे दूसरे प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। ये प्रोजेक्ट हालांकि डिजिटल दुनिया में ही चल रहे हैं। Shiba Coffee Company का मकसद लोगों को अपने पसंदीदा लोकल कॉफी रोस्टर की याद दिलाना है। इससे लोग Shiba Inu की डिजिटल दुनिया को फिजिकल प्रोडक्ट के साथ जोड़ पाएंगे। 

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “SHIB ने फिजिकल वर्ल्ड के साथ जो डिजिटल कम्यूनिटी बनाई है, वह लंबे समय तक प्रभाव और मूवमेंट बनाने की कुंजी है।” “जब लोग किसी चीज को छू और सूंघ सकते हैं, तो वे महसूस कर सकते हैं कि यह कोई ऐसी चीज नहीं जो सिर्फ ऑनलाइन ही मौजूद है।”

कॉइन बर्निंग अनिवार्य रूप से एक वॉलेट में क्रिप्टोकरेंसी टोकन भेजने का तरीका है, जिसकी कोई access key नहीं है। यह एक्ट आखिर में कॉइन को सर्कुलेशन से बाहर ले जाना है। यह सर्कुलेशन में टोकन की कुल संख्या को कम करता है और टोकन की कमी पैदा करता है। इस तरह से कॉइन बर्निंग का एक्ट क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू को बढ़ाता है।

अपनी कॉफी की मार्केटिंग के अलावा, Shiba Coffee Company की वेबसाइट में उन कंपनियों के नाम हैं जो SHIB की बर्निंग में योगदान करती हैं। कई कंपनियों ने पहले ही अपने मुनाफे के एक हिस्से को टोकन बर्न के सपोर्ट में देने का वादा किया है। इनमें Bigger Entertainment और The Vibe Maquillage शामिल हैं, जो क्रमशः SHIB में 20 प्रतिशत रॉयल्टी और 15 प्रतिशत सेल्स का खर्च करेंगे।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • cryptocurrency news hindi
  • shib
  • shib coin
  • shib pirce
  • shib कॉइन
  • shiba coffee company
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular