Saturday, January 22, 2022
HomeसेहतShavasana Benefits: शांत जगह लेटकर करें ये 1 आसन, दूर होंगी ये...

Shavasana Benefits: शांत जगह लेटकर करें ये 1 आसन, दूर होंगी ये समस्याएं, जानिए जबरदस्त लाभ


Shavasana Benefits: योगा का हर आसन मुश्किल नहीं होता. कुछ योगासन ऐसे भी होते हैं, जिन्हें करना एकदम आसान होता है. इसके साथ ही आपको इन योगासनों से कमाल के फायदे भी मिलते हैं. इन्हीं में से एक है शवासन (Corpse Pose) इसके नियमित अभ्यास से आप कई रोगों से दूर रह सकते हैं. ये  योगासन थकान मिटाकर शारीरिक व मानसिक आराम प्राप्त करने में मदद करता है. इस आसन को तब भी किया जा सकता है जब आप बुरी तरह से थके हों और आपको थोड़ी ही देर में वापस काम पर लौटना हो.

क्या है शवासन (what is Shavasana) 
शवासन, योग विज्ञान का बेहद महत्वपूर्ण आसन है. इसको किसी भी योग सेशन के बाद बतौर अंतिम आसन किया जाता है. ‘शवासन’ शब्द दो अलग शब्दों यानी कि ‘शव’ (corpse) और ‘आसन’ से मिलकर बना है. ‘शव’ का शाब्दिक अर्थ होता है मृत देह, जबकि आसन का अर्थ होता है ‘मुद्रा’ या फिर ‘बैठना’. ये आसन देखने में बेहद सरल लगता है, लेकिन इसमें सिर्फ लेटना ही नहीं होता है बल्कि अपने मन की भावनाओं और शरीर की थकान दोनों पर एक साथ नियंत्रण पाना होता है. 

शवासन कैसे करें? (How to do Shavasana)

  • सबसे पहले अपनी पीठ के बल योगा मैट पर लेट जाएं और आंखें बंद कर लें.
  • ध्यान रहे कि आपके पैर पूरी तरह से फैले हों और घुटने, पंजे, टखने, हथेली आदि विश्राम की स्थिति में हों.
  • हाथों को शरीर के पास रखें, लेकिन शरीर से छूने न दें और हथेलियां आसमान की तरफ रखें.
  • अब 4-5 बार गहरी और लंबी सांस लें.
  • इसके बाद अपना ध्यान सांस पर केंद्रित करने की कोशिश करें और सांस को जितना हो सके धीमा कर लें.
  • इस स्थिति में 5 से 10 मिनट तक रहें.
  • जब आपको आराम महसूस होने लगे, तो वापिस सांस को सामान्य कर लें और सीधी करवट लेते हुए बैठ जाएं.
  • आंखों को एकदम न खोलें. बल्कि धीरे-धीरे खोलें.

शवासन से मिलने वाले फायदे (benefits of shavasana)

  • ये आसन फोकस और याद्दाश्त बढ़ाने में मदद करता है.
  • हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
  • सिरदर्द और अनिद्रा से राहत दिलाने के लिए शवासन करने की सलाह दी जाती है.
  • ये आसन अधिक परिश्रम वाले योगासन के बाद शरीर को आराम पहुंचाने के लिए किया जा सकता है.
  • शवासन करने से अस्थाई चिंता व तनाव से राहत पाई जा सकती है.
  • अगर आप ऑफिस या बाहर की थकान मिटाना चाहते हैं, तो भी शवासन काफी फायदेमंद है.

आसन करते वक्त रखें ये सावधानी
अगर आपकी कमर से नीचे की मसल्स या हैमस्ट्रिंग्स (जांघ की मांसपेशियां) सख्त हैं, तो शवासन के अभ्यास से आपको कुछ ही समय में कमर दर्द की समस्या हो सकती है, इस स्थिति से बचने के लिए शवासन करते ​समय टांगों को हल्का सा उठा लें.

Stress Relieve Tips: एक्सपर्ट्स ने बताए तनाव दूर करने के 6 कारगर टिप्स, आप जानते हैं क्या ?

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Back Pain Relief Tips
  • Back Pain Relieve
  • Back Pain Relieve yoga
  • Back Pain tips
  • Back Pain yoga
  • how to relieve back pain
  • कमर दर्द
  • कमर दर्द कैसे दूर करें
  • कमर दर्द दूर करने वाले आसन
  • कमर दर्द रिलीव टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery Stories | Bacha Bhoka Hai| Horror Story in Urdu/hindi

Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर अभी भी ICU में हैं, झूठी खबरों पर न करें विश्वास