Monday, April 25, 2022
Homeभविष्यShanidev Remedies: शनिदेव को करना चाहते है प्रसन्न, जानें उपाय

Shanidev Remedies: शनिदेव को करना चाहते है प्रसन्न, जानें उपाय


शनिदेव को करना चाहते है प्रसन्न, जानें उपाय
– फोटो : google

शनिदेव को करना चाहते है प्रसन्न, जानें उपाय

शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित है। शनिदेव न्याय के देवता है। वह व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं इसलिए उनसे सभी लोग डरते हैं। शनि देव के आशीर्वाद से जीवन सुखी लगने लगता है परन्तु जब किसी के कर्मों के अनुसार उस पर शनि की साढ़ेसाती और ढईया चढ़ती हैं तो जीवन कैसे कटेगा यह कोई नहीं जानता है। आज हम आपको ऐसे कुछ उपाए बताएंगे जिन्हें करने से आपके जीवन में शनि का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपके सारे कष्ट भी दूर होंगे। 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

 यदि आप करना चाहते हैं भगवान शनिदेव को प्रसन्न तो शनिवार के दिन जब सूर्य अस्त हो जाए उसके बाद सरसों के तेल का दीपक लेकर पीपल के पेड़ के नीचे जला दें। उसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर शनि चालीसा का पाठ करें और पेड़ की सात परिक्रमा करें। ऐसा हर शनिवार के दिन करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

शनि को प्रसन्न करने के लिए काली चींटियों का खाना खिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। शनिवार को काले तिल, चीनी और आटे का मिश्रण काली चींटियों को डाले और ध्यान रखें ऐसे स्थान पर डालें जहाँ कि लाल चींटियां इसे ना खा सके। इसी के साथ आप शनिवार की शाम अपनी बीच वाली ऊंगली में घोड़े के नाखून से बनी अंगूठी को पहन सकते हैं और इस अंगूठी को 23,000 शनि मंत्र के उच्चारण के बाद ही धारण करें।

शनि देव के कुल 10 नाम है और इन नामों को 108 बार जपने से वह अपने भक्तों के सभी दुखों को खुशी में बदल देते हैं। शनिदेव के गुरू भगवान शिव हैं इसलिए ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करने से भी शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं और अच्छे फल प्राप्त होते हैं।

शनिदेव और बजरंग बली की एक पौराणिक कथा मिलती है। जिसमें बजरंगबली ने शनि देव को हरा दिया था। इसलिए जब शनिदेव का प्रकोप ज्यादा हो जाता है तो उस जातक को हनुमान जी की पूजा करने के लिए कहा जाता है। यदि आप शनिदेव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करें। यदि रोज़ संभव नहीं है तो शनिवार के दिन पूजा करने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है। हनुमान जी को  सिन्दूर चमेली के तेल में मिलाकर चढ़ाएं और लाल गुलाब अर्पित करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और शनिदेव का प्रकोप कम होगा।

आज ही करें बात देश के जानें – माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल

हिंदू धर्म में दान का बहुत महत्त्व है यदि आप अपनी किसी ग्रह दशा को ठीक करना चाहते हैं तो दान एक उत्तम उपाय है। यदि कोई व्यक्ति अनाज, जूते, लोहे, कपड़े या उड़द की दाल का दान करता है तो उससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनके शुभ फल प्राप्त होते है।





Source link

Previous articleJio, Vi, Airtel के दमदार प्लान; हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और फ्री Amazon Prime
Next articleIs Cryptocurrency Volatile? Cryptocurrency Kya Hai? Cryptocurrency Facts in Hindi
RELATED ARTICLES

Horoscope Today 25 April 2022: कन्या वालों के वेतन में होगी वृद्धि तो मकर राशि वालों हो सकता है अचानक धन लाभ, जानिए अपनी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular