Saturn Retrograde 2021: शनि देव मार्गी हो चुके हैं. मकर राशि में शनि देव गोचर कर रहे हैं. विशेष बात ये है कि देव गुरु बृहस्पति भी शनि देव के साथ ही मकर राशि में विराजमान हैं. शनि का मार्गी होना मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए विशेष है. यानि शनि मार्गी होने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने जा रहा है.
शनि मार्गी 2021 (Shani Margi 2021)
पंचांग के अनुसार 23 मई 2021 को शनि वक्री हुए थे. इस दिन वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि. इस एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी भी कहा जाता है. 11 अक्टूबर को शनि वक्री से मार्गी हुए हैं. इस दिन आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि. वर्तमान समय में नवरात्रि का पर्व चल रहा है. इस दिन नवरात्रि का छठा दिन है. नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार मां कात्यायनी ने महिषासुर, शुम्भ और निशुम्भ का वध किया था और नौ ग्रहों को इनकी कैद से मुक्त कराया था. भगवान राम और श्रीकृष्ण ने भी मां कात्यायनी की पूजा की थी. शुभ तिथि में शनि देव ने अपनी चाल बदली है. इसलिए इस बदलाव को कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.
राशिफल (Horoscope)
- कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)– शनि मार्गी होने से आपको परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा. शनि लाभ के अवसर भी प्रदान करेंगे. वाणी दोष बचें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें.
- वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)– व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है. कार्य की अधिकता रहेगी, लेकिन लाभ प्राप्ति की संभावना बनी रहेगी. शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाने से शनि की शुभता में वृद्धि होगी.
- मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)– शनि आपकी ही राशि में विराजमान हैं. जहां पर गुरु भी बैठे हुए है. शनि मकर राशि के स्वामी हैं. इसलिए शनि के मार्गी होने से अधूर कार्यों को पूरा करने में सफलता प्राप्त होगी. अहंकार से बचें और भूलकर भी दूसरों का अपमान न करें.
- कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- शिक्षा और जॉब में सफलता मिल सकती है. परिश्रम से न घबराएं, नियम और अनुशासन का पालन करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें:
Navratri 2021: 12 अक्टूबर को नवरात्रि के सातवें दिन की जाएगी मां ‘कालरात्रि’ की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और आरती