विराट कोहली से पंगा लेना अपने घर में आग लगाने जैसा, इस दिग्गज ने इंग्लैंड को दी वॉर्निंग


नई दिल्ली: भारत के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रनों से बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड की टीम बौखलाई हुई है. इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने विराट एंड कंपनी को सरेआम धमकी दी है. भारत से बुरी तरह हारने के बाद इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने विराट एंड कंपनी को धमकी देते हुए कहा, ‘अगर हमारे खिलाड़ी लड़ाई करने पर आ गए तो फिर वो पीछे नहीं हटेंगे. एक चीज जिससे हम नहीं डरते वो है लड़ाई.’ 

मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड को चेताया 

इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड के इस बयान के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने एक अंग्रजी अखबार से बात करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड की टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया से पंगा लेंगे तो  उसके खिलाड़ी आपको छोड़ेंगे नहीं.  

विराट कोहली से पंगा लेना अपने घर में आग लगाने जैसा

पनेसर ने कहा, ‘विराट को यह बात कभी भी बर्दाश्त नहीं हो सकती कि उनके टीम के किसी खिलाड़ी पर कोई रौब जमाए या उनकी खिंचाई करे. इंग्लैंड ने ऐसा ही करना शुरू किया था, लेकिन यह उनके लिए उल्टा घर में आग लगाने जैसा काम कर गया और इसका पूरा श्रेय विराट कोहली को ही जाता है. इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम से पूरी तरह से दहशत में आ गई थी.’

भारत से हार पर बौखलाया इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एकदूसरे से उलझते नजर आए. टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड जसप्रीत बुमराह के शरीर को टारगेट करते हुए खतरनाक बाउंसर गेंदों से हमला कर रहे थे. बुमराह को दो बार गेंद सिर पर लगी. इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर भी जसप्रीत बुमराह को भला बुरा कह रहे थे. 

इंग्लैंड की हरकत ने भारत में जीत की आग को भड़काया

कोहली ये घटना लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे हुए देख रहे थे. कोहली इससे काफी गुस्से में नजर आए. इस घटना ने पूरे माहौल को गर्म कर दिया और टीम इंडिया के अंदर जीत की आग को भड़का दिया. शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया. कोहली ने कहा, ‘मैदान पर इस तनाव ने वास्तव में हमें जीत और जल्दी खेल खत्म करने के लिए प्रेरित किया.’ इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 60 ओवरों में 272 रनों का टारगेट दिया. सिराज, बुमराह, शमी और इशांत ने मिलकर इंग्लैंड को 120 रनों पर ढेर कर भारत को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत दिला दी. 

इंग्लिश कोच ने विराट एंड कंपनी को दी धमकी

भारत से बुरी तरह हारने के बाद इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने विराट एंड कंपनी को धमकी देते हुए कहा, ‘अगर हमारे खिलाड़ी लड़ाई करने पर आ गए तो फिर वो पीछे नहीं हटेंगे. एक चीज जिससे हम नहीं डरते वो है लड़ाई.’ सिल्वरवुड ने कहा, ‘लॉर्ड्स में उन्होंने हमें पीछे धकेला और अब हमने भी उन्हें धकेला और ये टेस्ट मैच को और भी अच्छा कर देता है.’

टीम इंडिया से पंगा लिया तो उसके खिलाड़ी छोड़ेंगे नहीं

मोंटी पनेसर ने कहा, ‘मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि ये जो कुछ हुआ वह इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड की तरफ से आया होगा. यह उनका ही आइडिया होगा कि भारत के नंबर 9 और 10 के बल्लेबाजों को निशाना बनाते हैं.’ पनेसर ने कहा, ‘इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड का ही आइडिया होगा कि शमी और बुमराह पर बाउंसर के प्रहार कर तोड़ देते हैं. इसके बाद भारत का सोचना था ठीक है फिर आप हमारे एक खिलाड़ी के पीछे पड़ेंगे तो हम सभी मिलकर आपके पीछे पड़ जाएंगे. भारत ने जो चाल चली वो उसके लिए काम कर गया. इंग्लैंड को ऐसा लगा कि वह भारतीय टीम पर रौब जमाएंगे और जसप्रीत बुमराह को बुली करना शुरू कर दिया जो नंबर 10 के खिलाड़ी हैं.’

विराट कोहली से वाकिफ नहीं थे इंग्लैंड के खिलाड़ी 

पनेसर ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम और उसके कोच क्रिस सिल्वरवुड इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं थे कि विराट कोहली किस तरह का इंसान है. वह हर एक चीज को अच्छे से भाप रहे थे और फिर उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ ऐसी वापसी की. विराट कोहली एक ऐसा इंसान है जो कभी भी माफ नहीं करता.’

विराट कोहली को ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं 

पनेसर ने कहा, ‘लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन जब ऋषभ पंत आउट हो गए तो इंग्लैंड को लगा कि वह शमी और बुमराह को आसानी से आउट करके वापस भेज देंगे. यहां इंग्लैंड के लिए हर एक चीज उल्टी पड़ गई. आप भारतीय टीम के साथ पंगा नहीं ले सकते. विराट कोहली को उनके टीम के किसी खिलाड़ी को तंग करना और उनकी खिंचाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं. इससे वह कहीं ज्यादा मजबूती से आपके खिलाफ ही वापसी करते हैं.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: