Scotland vs Papua New Guinea Live Streaming T20 World Cup 2021: How to Watch SCO vs PNG Group B Match Online
आज स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी का मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा। अगर ये मैच पीएनजी हार जाता है तो वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। पापुल न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के बीच का मुकाबला अल अमीरात स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसका प्रसारण ऑनलाइन हॉटस्टार पर होगा। और टीवी पर आप इसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं।
स्कॉटलैंड और पीएनजी के बीच दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए जिसमें दोनों में स्कॉटलैंड ने जीत हासिल की है।
मैच डीटेल्स-
स्कॉटलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, पांचवां मैच, ग्रुप बी
वेन्यू- अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट
तारीख और समय- 19 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी+हॉटस्टार
टीवी- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3
संभावित 11-
स्कॉटलैंड- जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, जोश डेवी, सफ़यान शरीफ़, ब्रैडली व्हील
पापुआ न्यू गिनी- टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेसे बाउ, साइमन अताई, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), नोसैना पोकाना, डेमियन रावू, कबुआ मोरिया