Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई दिल्ली, 15 दिसंबर। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 20,21 और 27 नवंबर को देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
SBI PO Prelims Result 2021: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
2. होम पेज पर जाकर ‘careers’ टैब पर क्लिक करें।
3. इसके बाद ‘SBI PO Pre result’ लिंक पर क्लिक करें।
4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
5. आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। भविष्य की जरूरत के लिए इस डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: CM चन्नी ने खोला वादों का पिटारा, स्थायी नौकरी-बिल माफी समेत की कई बड़ी घोषणाएं
बता दें कि यह परीक्षा प्रोबिजनरी ऑफिसर (PO) के कुल 2,056 पदों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों को इस पद के लिए तीन चरणों की परीक्षा पास करनी होगी, जिसमें प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार शामिल है।
परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
. जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, उन्हें मुख्य परीक्षा देनी होगी।
. मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिसंबर महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में उपल्बध होने की उम्मीद है।
. मुख्य परीक्षा दिसंबर के अंत या जनवरी के शुरू में हो सकती है।
. मुख्य परीक्षा का परिणाम जनवरी 2022 के अंत तक आ सकता है।
. इसके बाद इंटरव्यू राउंड शुरू होगा, जो फरवरी से शुरू हो सकता है।
. इंटरव्यू राउंड फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है।
. फाइनल रिजल्ट फरवरी या मार्च 2022 में घोषित हो सकता है।
लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट चेक करते रहें।
English summary
SBI PO Preliminary Exam 2021 Result Released, Check Here
Story first published: Wednesday, December 15, 2021, 14:38 [IST]