Thursday, November 18, 2021
HomeकरियरSBI फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू लेटर जारी, यहां देखें डिटेल्स

SBI फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू लेटर जारी, यहां देखें डिटेल्स


SBI Clerk Pharmacist Exam 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फार्मासिस्ट क्लर्क भर्ती के लिए वैकेंसी जारी हुई थी. इस वैकेंसी में परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू लेटर ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. ऐसे में जो कैंडिडेट इस परीक्षा में पास हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाकर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 03 मई 2021 तक का समय दिया गया था. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही थी. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2021 को हुआ था. अब पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

इंटरव्यू लेटर ऐसे डाउनलोड करें
इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर दिए Current Openings में जाएं.
अब RECRUITMENT OF PHARMACIST IN CLERICAL CADRE के लिंक पर जाएं.
इसमें INTERVIEW CALL LETTER के लिंक पर जाएं.
अब इंटरव्यू लेटर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब मांगी गई डिटेल्स भरकर लॉगइन करें.
लॉगइन करते ही इंटरव्यू लेटर जारी खुल जाएगा.
इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट लेकर रख लें.

जानें वैकेंसी डिटेल
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में फार्मासिस्ट के पद पर कुल 67 पद भरे जाएंगे. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 34 सीटें तय की गई है. इसके अलावा ओबीसी के लिए 14, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 सीटें, एससी वर्ग के लिए 9 सीटें और एसटी वर्ग के लिए 4 सीटों पर भर्तियां होंगी.

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होना है. आवेदक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं. फार्मासिस्ट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 17900 रुपए से 47920 रुपए तक का वेतन मिलेगा.

UPTET Admit Card 2021: आज जारी किए जा सकते हैं यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

DU PG Merit List 2021: डीयू आज जारी करेगा पीजी की पहली मेरिट लिस्ट, इस तरह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना नाम

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • Recruitment 2021: apply online
  • sbi
  • SBI careers
  • SBI Clerk Pharmacist Exam 2021
  • SBI Internet Banking
  • SBI Interview 2021
  • SBI mobile Banking
  • SBI net banking
  • SBI net banking login
  • SBI Online
  • SBI online account opening
  • SBI personal banking
  • SBI Pharmacist Interview
  • sbi.careers 2020
  • state bank of india
  • www.sbi.co.in recruitment 2021
  • एसबीआई जॉब्स
  • जॉब्स
  • वैकेंसी
  • सरकारी नौकरी
  • सरकारी नौकरी एसबीआई
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आईएफएससी कोड
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी
Previous article12 घंटे तक ऐसी हालत में रहीं तापसी पन्नू, मुश्किल हो गया दिन का हर काम
Next article5 Mysterious Players in Clash of Clans…Find Out the Mystery 😰 (Hindi)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular