Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M32 5G, यहां शुरू हो रही है सेल, जानिए कीमत और फीचर्स


नई दिल्ली. भारतीय स्मार्टफोन बाजार (Smartphone market) में चर्चित ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने अपना Galaxy M32 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Galaxy M32 5G भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो सैमसंग के डिफ्रेंस ग्रेड नॉक्स सिक्योरिटी के साथ-साथ मीडियाटेक डाईमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा. सैमसंग का यह फ़्यूचर रेडी स्मार्टफोन बेहतरीन 5G एक्सपीरीयंस के लिए 12 बैंड सपोर्ट और 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड के वायदे के साथ बाज़ार में उतारा गया है. सभी लेटेस्ट फ़ीचर्स से भरपूर Galaxy M32 5G आज-कल की टेक्नो-फ़्रेंड्ली युवा पीढ़ी और ख़ासकर उनकी भाग-दौड़ से भरी तेज-रफ़्तार ज़िंदगी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.

जानिए क्या होगी कीमत?
बताते चलें कि सैमसंग ने गैलेक्सी M32 4जी वेरिएंट को जून महीने में 6,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया था. वहीं, 5G वेरिएंट ने 5,000 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ भारतीय बाज़ार में दस्तक दी है. गैलेक्सी M32 5G का प्रीमियम डिज़ाइन इसे काफ़ी आकर्षक बनाता है और यह अब तक का सबसे पतला M सीरीज़ स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 9.1 मिमी है. गैलेक्सी M32 5G दो आकर्षक रंगों- स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू में उपलब्ध है. वहीं क़ीमत की बात करें तो गैलेक्सी M32 5G के 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 20,999 रुपए और 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए बायर्स को 22,999 रुपए चुकाने होंगे. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ITR नहीं भरने के कारण आपको देना पड़ रहा अधिक TDS? तो यहां जानिए इस मुसीबत से कैसे निकले?

जानिए कंपनी की योजना
लॉंच के बारे में बताते हुए सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के सीनियर मैनेजर और हेड आदित्य बब्बर बताते हैं, 2019 में लॉन्च होने के बाद से ही गैलेक्सी एम सीरीज़ ने भारतीय स्मार्ट्फ़ोन बाजार की काया पलट दी है. हम आज-कल की टेक्नो-फ़्रेंड्ली युवा पीढ़ी (जिसे हम जेन Z उपभोक्ताओं की श्रेणी भी कहते हैं) की बदलते समय से साथ बढ़ रही उनकी बेहतर की डिमांड्स को पूरा करने के लिए और उन्हें और बेहतर अनुभव देने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं. अब जबकि हम हम भारत में 5G क्रांति के लिए तैयार हैं, हमारी बिल्कुल नई पेशकश सैमसंग गैलेक्सी M32 5G अपने बारह 5G बैंड-सपोर्ट और दो साल तक OS अपडेट के वादे के साथ अपनी ‘मॉन्स्टर’ की लेगेसी को और मजबूत करता है और साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि हमारे यूज़र्स हमेशा फ़्यूचर रेडी हों.

5G का अनुभव क्यूं होगा ख़ास
तकनीकी पहलू पर अगर बात करें तो गैलेक्सी M32 5G फ़ास्टर स्पीड और लो लेटेन्सी के लिए बारह 5G बैंड के साथ आता है जिससे आपका कांटेंट स्ट्रीम और शेयर होने में बस पलक झपकने भर की देर लगती है. बारह बैंड – N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N38, N40, N41, N66, N78 के लिए सपोर्ट की यही वजह- गैलेक्सी M32 5G को इस सेगमेंट में एक अद्वितीय और सुनिश्चित सुपर-फास्ट स्पीड के कारण इसे दूसरे स्मार्ट्फ़ोन से अलग करती है.

लेटेन्सी में 10 गुना तक की कमी और 10 गुना अधिक कुशल IoT कनेक्टिविटी के साथ 5G नेटवर्क में डेटा स्पीड 4G की तुलना में 20 गुना तक तेज हो सकती है, इसके अलावा, यह दो साल के गारंटीड OS अपग्रेड के साथ आता है जो आपको #BeFutureReady सुनिश्चित करेगा.

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: कल से अगले 4 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट

दमदार मीडियाटेक डाईमेंसिटी 720 प्रोसेसर
मीडियाटेक डाईमेंसिटी 720 प्रोसेसर के कारण सैमसंग गैलेक्सी एम32 5G यूज़र्स को हाई-स्पीड पर्फ़ॉर्मन्स प्रदान करता है. गैलेक्सी M32 5G के इसी पावरफ़ुल और एफ़िशिएंट 5G प्रोसेसर के वजह से मल्टीटास्किंग करते समय या फिर एक साथ कई ऐप का उपयोग करते समय बैटरी की खपत कम होती है. गेमर्स के लिए इसका एआई आधारित गेम बूस्टर एडवांस्ड गेमिंग पर्फ़ॉर्मन्स और लैग-फ्री गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है.

अब यादें होंगी और भी ख़ास
यादगार पलों को शानदार तस्वीरों में कैद करने के लिए गैलेक्सी एम32 5G सेगमेंट में सबसे अच्छा 48एमपी क्वाड कैमरा सेट-अप है. पीछे की तरफ, गैलेक्सी M32 5G में दिन के किसी भी समय में हाई-रिज़ॉल्यूशन और क्लियर फ़ोटो कैप्चर करने के लिए 48MP का मेन कैमरा है. 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस तस्वीरों को एक एडिशनल पर्स्पेक्टिव प्रदान करता है, जबकि 5MP मैक्रो लेंस शानदार डिटेल और बोकेह शॉट्स में क्लोज-अप शॉट लेता है. 2MP का डेप्थ कैमरा बैकग्राउंड को ब्लर करके यूज़र्स को अद्भुत पोर्ट्रेट शॉट लेने का बेहतरीन मौक़ा देता है. इसके साथ गैलेक्सी M32 5G हाई-क्लैरिटी और आकर्षक सेल्फी के लिए 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.

गैलेक्सी एम32 5जी में हाई 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ शानदार 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए बिल्कुल पर्फ़ेक्ट है. गैलेक्सी M32 5G में वायर्ड और ब्लूटूथ हेडसेट पर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी है जिससे यह यूज़र्स को बेहतरीन ऑडियो और सिनेमाई अनुभव देता है.

ये भी पढ़ें- 1.55 रुपये वाले इस शेयर से निवेशक हुए मालामाल, सालभर में 1 लाख बन गए ₹20.53 लाख, अब भी है तेजी

यह स्मार्टफोन Samsung.com, Amazon और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स के माध्यम से दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा. गैलेक्सी M32 5G को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A32 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जिसे यूरोपियन मार्केट में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. यह इसलिए भी क्यूँकि गैलेक्सी M32 5G का डिज़ाइन भी काफी हद तक गैलेक्सी A32 5जी की तरह ही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: