Gsmarena की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज़ यूरोपियन रिटेलर साइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया हो चुका है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 की कीमत 970 EUR (लगभग 82,056 रुपये) होगी। कीमत अलावा, यह टैब 11 इंच (2560×1600 पिक्सल) LTPS TFT डिस्प्ले के साथ लिस्ट है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। टैब की बैटरी 8,000 एमएएच की होगी।
Samsung Galaxy Tab S8+ की बात करें, तो इसकी कीमत 999 EUR (लगभग 84,500 रुपये) होगी। इसमें 12.4 इंच (2800×1752 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लिस्ट है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस टैब में 10,090 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।
Samsung Galaxy Tab S8 Ultra सीरीज़ का सबसे महंगा टैब होगा, जिसकी कीमत 1,699 EUR (लगभग 1,43,752 रुपये) होगी यह कीमत 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की होगी। इसमें S पेन सपोर्ट मिलेगा। यह एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। इस टैब में 14.6 इंच (2960×1848 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट होगा। टैब की बैटरी 11,200 एमएएच की होगी।