Samsung Galaxy S22 Ultra specifications (expected)
Samsung फोन की दो लिस्टिंग गीकबेंच पर MySmartPrice द्वारा स्पॉट की गई है। मॉडल नंबर S908N फोन गीकबेंच 4 पर स्पॉट किया गया है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का दक्षिण कोरियाई वेरिएंट होगा। जबकि मॉडल नंबर SM-908U के साथ फोन गीकबेंच 5 पर स्पॉट किया गया है, जो कि फोन का ग्लोबल वेरिएंट हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.0GHz होगी। पुरानी रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ भारतीय मार्केट में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगी, जबकि बाकि जगह पर इसे Exynos 2200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
MySmartPrice ने यह भी जानकारी दी है कि यह फोन इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन साइट पर S पेन सपोर्ट के साथ लिस्ट है। इसकी जानकारी पहले भी सामने आई थी जब फोन की कथित लाइव तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई थी। एस पेन पहले Samsung Galaxy Note सीरीज़ की USP हुआ करती थी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ को साल 2020 में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था।
एक अन्य टिप्सटर Snoopy Tech ने गैलेक्सी एस22 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन्स के लिए कथित स्टोरेज और कलर ऑप्शन की जानकारी लीक की है। ट्वीट के मुताबिक, गैलेक्सी S22 के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसमें पिंक गोल्ड, ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन आ सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को लेकर माना जा रहा है कि यह दो वेरिएंट में आएगा। इसमें एक 12 जीबी रैम और 128 जीबी या फिर 256 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसके अलावा, फोन में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज भी मिल सकती है। इस फोन में डार्क रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।